Advertisment

नवाबगंज में सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, ले गए लाखों की नगदी और जेवर

कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र के चंद्र विहार में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के नगदी जेवर पार कर दिए। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी समेत अन्य बिन्दुओं पर भी जाँच शुरू कर दी है। 

author-image
Akhilesh Shukla
घर में बिखरा पड़ा सामान।

घर में बिखरा पड़ा सामान। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र के चंद्र विहार में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के नगदी जेवर पार कर दिए। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी समेत अन्य बिन्दुओं पर भी जाँच शुरू कर दी है। 

पूरा परिवार था दिल्ली में 

जानकारी के मुताबिक चंद्र विहार कालोनी में रहने वाले श्रीराम अग्रवाल फोम कारोबारी हैँ। उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई है। इस कारण वह दिल्ली में एडमिट हैँ और उनका पूरा परिवार भी वहीं है। सोमवार सुबह उनका नाती प्रखर घर आया तो उसने कमरे के ताले और अलमारो टूटी देखीं तो उसको चोरी की जानकारी हुई। 

घर के पीछे दीवार फांद कर दाखिल हुए चोर

प्रखर के मुताबिक चोर घर के पीछे जंगल से दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के मुताबिक लगभग 50 लाख के नगदी गहने पार किये गए हैं। उनसे बताया कि चोरी से ऐसा लग रहा है जैसे किसी नजदीकी का हाथ है। 

पीढ़ी परिवार को ड्राइवर पर शक 

फिलहाल पीड़ित परिवार को अपने ड्राइवर पर शक है। वहीं पूरे मामले पर एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जाँच की जाएगी। 

kanpur news today
Advertisment
Advertisment