Advertisment

Kanpur News : सीएसजेएमयू में मेले में आईं दस हजार पुस्तकें, कुलपति बोले- हमारी सबसे अच्छे दोस्त हैं किताबें

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी केन्द्रीय पुस्तकालय में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का समापन बुधवार को हो गया। इस मेले में देश-विदेश के नामचीन लेखकों की करीब दस हजार पुस्तकें रखी गईं।

author-image
Abhishek kumar
एडिट
सीएसजेएमयू में पुस्तक मेला लगा।

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में लगा पुस्तक मेला। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी केन्द्रीय पुस्तकालय में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का समापन बुधवार को हो गया। इस मेले में देश-विदेश के नामचीन लेखकों की करीब दस हजार पुस्तकें रखी गईं। छात्र-छात्राओं समेत तमाम लोगों ने पुस्तकों का अवलोकन किया और मेले के लिए सीएसजेएमयू के प्रयास को सराहा। पुस्तक मेला का आयोजन कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की प्रेरणा और मार्गदर्शन में किया गया।

पुस्तकें बताती हैं नई बातें

कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि किताबें हमारे सबसे अच्छे दोस्त होती हैं। वे हमें नई बातें सिखाती हैं, हमारे सोचने का तरीका बदलती हैं और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। आज के इस मेले में हमें कई अच्छी किताबें देखने और पढ़ने को मिलेंगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि नई-नई किताबें देखें, पढ़ने की आदत डालें और जानने की कोशिश करें कि हमारे देश और दुनिया में क्या लिखा जा रहा है।

पुस्तकें केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं

डीन एकेडमिक्स प्रो. बृष्टि मित्रा ने कहा कि पुस्तकें केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होतीं। वे हमारी सोच को विस्तृत करती हैं, विषयों की गहराई को समझने में मदद करती हैं, और हमें एनालिसिस तथा क्रिएटिव दृष्टिकोण देती हैं। एक अच्छा विद्यार्थी वही है जो क्लास के बाहर भी सीखता है और उसका सबसे अच्छा साधन है पढ़ना। विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे इस पुस्तक मेले को लेकर काफी उत्साह है। पुस्तक मेले में देश-विदेश के प्रकाशकों द्वारा लगभग दस हजार पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया। मेले के शुभारम्भ के अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रो बृष्टि मित्रा ,पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपपुस्तकालयाध्यक्ष, डाॅ0 श्वेता पाण्डेय, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डाॅ0 रवि शुक्ला एवं विभिन्न विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment