/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/fYupxH3z0ObZVA5KGzoc.jpeg)
तालाब में सहेलियों के डूबने के बाद मौके पर जमा ग्रामीण Photograph: (बाईबीएन न्यूज)
नहर में डूबी तीन किशोरी, दो बरामद, एक की तलाश जारी
कानपुर। घर से जानवार चराने की बात कहकर निकलीं तीन किशोरियां अचानक नहर में नहाने के लिये उतर गईं। इस दौरान हादसा हो गया और किशोरियां नहर में डूब गईं। इनका शोर सुनकर बचाने के लिये नहर में कूदे किसानों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद दौ किशोरियों को बचा लिया लेकिन एक का कुछ पता नहीं चला। इसकी तलाश की जा रही थी। घटना ककवन थाना क्षेत्र के मनावां गांव के समीप नहर में नहर में नहाते समय हुई। नहाती तीन किशोरियों अचानक गहराई में समां गई।
जानवर चराने निकलीं थी
बताया गया है कि ककवन के जोगिनडेरा निवासी किशोर नाथ के सात बच्चे हैं, इसमें छठे क्रम पर 11 वर्षीय बेटी ताजगी गुरुवार को अपनी सहेली राशि व निहारिका के साथ पास मौजूद नहर किनारे जानवर चराने गई थी। इस दौरान किशोरियों में नहाने की इच्छा जगी और वे नहर में उतर गई। पैर फिसलने से किशोरियां गहराई में पहुंच डूबने लगी।
ग्रामीणों ने दो को बचाया
इसे देख पास मौजूद ग्रामीण आनन–फानन नहर में कूदकर बचाव में जुट गए। इस बीच गांव के तमाम लोग मौके पर पुहंचे और अपने अपने स्तर पर बच्चियों को बचाने के प्रयास में लग रहे। यहां बच्चियों को बचाने के लिये कूदे गोताखोरों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद नहाने के लिये जाते समय डूबी दो बच्चियों राशि और निहारिका को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। जबकि ताजगी की तलाश में हाथ खाली रहे। मामले की पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल डाल कर खोजबीन की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक किशोरी का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी पुलिस ने् गोताखोरों को भी लगाया लेकिन काफी प्रयास के बाद तीसरी किशोरी को तलाशने में सफलता नहीं मिली। मौके पर मौजूद किशोरी के परिजन रोते बिलखते रहे।