Advertisment

Kanpur News : गुंडा टैक्स नहीं मिला तो किया टमाटर व्यापारी का अपहरण, चार शातिर गिरफ्तार

गुंडा टैक्स देने से मना कर रहे युवक को पीटने के बाद जबरन कार बिठाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने अपहरण के बाद परिजनों से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थाी।

author-image
Sunil Verma
व्यापारी का कार से अपहरण करके ले गए।

महाराजपुर पुलिस ने अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

गुंडा टैक्स देने से मना कर रहे युवक को पीटने के बाद जबरन कार बिठाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपहरण के बाद परिजनों से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी थाी। परिजनों के असमर्थता जताने पर फिरौती की रकम घटाकर 30 हजार रुपये कर दी थी। युवक के परिजनों ने 30 हजार रुपये आरोपितों को दे दिये थे। पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

टमाटर व्यापारी से मांगा था गुंडा टैक्स

महाराजपुर थानाक्षेत्र के सरसौल निवासी इकबाल बहादुर का बेटा शैलेश टमाटर खरीद फरोख्त का काम करता है। वह प्रेनीपुर गांव से घर लौट रहा था। पीड़ित शैलेश के मुताबिक नवोदय पुल के पास अचानक इलाके का सूरज ठाकुर अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार से आ गया। उसने जबरन रोक लिया और एक लाख रुपए गुंडा टैक्स मांगा। इंकार किया तो आरोपितों ने उसे पीटते हुए जबरन कार में डाल कर अपहरण कर लिया।

तमंचा दिखाकर घर में कराई बात, मांगी फिरौती

पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उसे घर पर बात कराने को बोला तो उसने इनकार कर दिया। इसपर गुस्साए अपहर्ताओं ने उसकी पिटाई की। सके बाद तमंचा सटाकर शैलेश की बड़े भाई शैलेन्द्र से बात कराई और एक लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस को जानकारी न देने की धमकी दी। कहा, अगर पैसे न मिले या फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी तो शैलेश को जान से मार दिया जाएगा।

एक लाख का फिरौती मांगी, 30 हजार में हुई सेटिंग

शैलेश के परिजनों ने आरोपितों से एक लाख रुपये की रकम ज्यादा बता असमर्थता जताई। काफी जोर आजमाइश के बाद फिरौती की रकम 30 हजार की गई। तय स्थान पर सूरज की साथी विवेक और शिवम को फिरौती की रकम पहुंचा दी गई।

पुलिस ने गिरफ्तार किए चारों आरोपी

Advertisment

तय रकम पहुंचने के बाद आरोपियों ने शैलेश को छोड़ दिया। इसके बाद परिजन शैलेश को लेकर महाराजपुर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अगवत कराया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम पीड़ित को साथ लेकर नवोदय पुल के पास पहुंची, जहां से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरवल निवासी सूरज ठाकुर, शिवम, बड़ा गांव निवासी विवेक और अली नगर चंदौली निवासी रवि के रूप में हुई है। फिलहाल सभी को जेल भेजा गया है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment