Advertisment

व्यापारियों ने फिर उठाया मुद्दा, नयागंज मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गांधी मार्ग हो

महात्मा गाँधी मार्ग मॉल रोड व्यापार मण्डल और स्थानीय व्यापारियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नयागंज मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई है।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
मंडलायुक्त को ज्ञापन देते व्यापारी।

मंडलायुक्त को ज्ञापन देते व्यापारी। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

महात्मा गाँधी मार्ग मॉल रोड व्यापार मण्डल व स्थानीय व्यापारियों ने बुधवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन देते हुए मांग की कि नरोना चौराहे पर स्थित नयागंज मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित करके महात्मा गांधी मार्ग किया जाना चाहिए। पूर्व में उन्होंने आईजीआरएस के माध्यम से इसी समस्या को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी रखा था लेकिन आईजीआरएस पोर्टल पर समस्या का निस्तारण दिखा दिया गया। 

व्यापारियों ने दिया मंडलायुक्त को ज्ञापन 

महात्मा गाँधी मार्ग मॉल रोड व्यापार मण्डल और उनकी सहयोगी समिति "कानपुर नागरिक मंच " ने मेट्रो महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया कि महात्मा गाँधी मार्ग स्थित नरोना चौराहा पर स्टेशन का नाम "नयागंज" गलत रखा गया है। इसका नाम "महात्मा गाँधी मार्ग" ही होना चाहिए। परंतु इस संबंध में कोई भी कार्रवाई न होने पर आज मंडलायुक्त कार्यालय पहुंच कर उनके कार्यालय में फिर से ज्ञापन दिया। 

आईजीआरएस पोर्टल ने शिकायत निस्तारण की दी गलत जानकारी 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिनांक एक नवंबर दो हजार तेईस में IGRS Dashboard पर इसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें 8/11/23 को कानपुर मेट्रो के मुख्य परियोजना प्रबंधक-1 का उत्तर आया कि यह उनके मुख्यालय को भेजा गया लेकिन 21/11/23 को IGRS Dashboard पर रिपोर्ट दी गई कि आवेदन का निस्तारण हुआ है, जो सरेआम गलत है ।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment