Advertisment

Shatabdi Express में Holi की मस्ती, Viral Video पर Railway ने लिया बड़ा एक्शन

शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों ने होली की मस्ती में ट्रेन को डांस फ्लोर बना दिया। अबीर-गुलाल उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने एक्शन लेते हुए 8 को गिरफ्तार किया और 2 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।

author-image
Vibhoo Mishra
express
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

होली के जश्न में शताब्दी एक्सप्रेस के अंदर ही रेलवे कर्मचारियों ने मस्ती का ऐसा माहौल बना दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। ट्रेन के एसी चेयरकार में सफाई कर्मियों और पैंट्रीकार स्टाफ ने रंगों की होली खेली और सीटों पर गुलाल उड़ाया। यही नहीं, कर्मचारियों ने सफर के दौरान जमकर डांस भी किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

रेलवे प्रशासन सख्त, 8 गिरफ्तार, 2 बर्खास्त

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया। आरपीएफ ने पैंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में केस दर्ज किया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया और डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने टीएस रुपेश समेत दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।

Advertisment

रेलवे की सख्ती, आगे से नहीं होगी ऐसी लापरवाही

रेलवे अधिकारियों ने साफ किया कि ट्रेन के अंदर ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने ट्रेनों में सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Advertisment
Advertisment