/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/L7nkiUbFSr90quzHrLwF.jpg)
जगह जगह दी गई शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की भी हत्या कर दी गई। उनका विवाह हाल ही में 12 फरवरी को हुआ था। घटना के बाद से जगह जगह शुभम को श्रृद्धांजलि दी जा रही है। उनके घर जाकर शोक जताने वालों का तांता लगा है। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को उनके पैतृक निवास, हाथीपुर (कानपुर) पहुंचकर उनके चाचा मनोज द्विवेदी से मिलकर परिवार को सांत्वना दी तथा सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
यह मानवता पर सीधा हमला, देश नहीं करेगा सहन
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद देवेंद्र सिंह भोले व सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि ने कहा कि यह हमारे देश की अखंडता, शांति एवं मानवता पर सीधा हमला है, जिसे देश कभी सहन नहीं करेगा। सरकार इस जघन्य आतंकी हमले का माकूल जवाब देगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं और इस हमले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। देश की सुरक्षा, शांति और नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। इस दौरान शिवराम सिंह, विधायक नीलिमा कटियार, रघुनंदन भदौरिया, अनूप अवस्थी, वीरेंद्र तिवारी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
26 के बदले मारेंगे 2600 आतंकी
मंगलवार को भाजपा की उत्तर जिला इकाई ने भी शुभम द्विवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोक सभा में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि जिस प्रकार कायरता पूर्ण तरीके से धर्म पूछ कर 26 हिन्दू पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई, उसका बदला मोदी सरकार 2600 आतंकवादियों को कब्र में पहुंचा कर लेगी। इसके बाद 2 मिनट्स का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
24 अप्रैल को निकालेंगे कैंडल मार्च
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि कल 26 बलदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च नानाराव पार्क से फूलबाग चौराहे तक निकाला जाएगा। शोक सभा में प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे, एम एल सी सलिल विश्नोई, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलमा कटियार,सुरेश अवस्थी निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे, सुनील बजाज,अनुराग शर्मा,अनुपम मिश्रा, आनंद मिश्रा, नवाब सिंह, रंजीता पाठक, जनमेजय सिंह,पूनम कपूर, सीमा एम बी ए, शिवांग मिश्रा, योगेन्द्र शर्मा, दीपक सिंह, आशा पाल, किरन तिवारी, गुंजन शर्मा, लवली सक्सेना, सुनील जायसवाल, आकाश शुक्ला, धर्म प्रकाश गुप्ता, अभिमन्यु सक्सेना, विप्लव शर्मा राजा, देवनाथ मिश्रा, अश्वनी गौतम, रमा शंकर अग्रहरि, इंद्रजीत खन्ना, योगेश पांडे, अजय राय, विजय पटेल, उर्मिला अवस्थी, रानी शुक्ला, उपेंद्र शुक्ला, रिचा सक्सेना, दीपक शुक्ल आदि मौजूद रहे।
रामेष्ट धाम में दुख और आक्रोश के साथ दी श्रंद्धाजलि
आज रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में ग़म व गुस्से के बीच शुभम को श्रृद्धांजलि दी गई। महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने समिति के सदस्यों के साथ पहलगाम में मजहबी आतंकवादियों की कायराना हमले की निंदा की। लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने हेतु दो मिनट का मौन रखा।
के साथ शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान श्याम बिहारी शर्मा, वायु सेना से सेवानिवृत एवं सैनिक प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राधा कृष्ण त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, चन्द्र भूषण मिश्रा, कृष्ण मुरारी शुक्ला, शालिग राम शर्मा, बी के तिवारी, डॉ चन्द्र भूषण गौड़, पंकज अग्रवाल, राजेश त्रिवेदी, राजू निगम, विशाल टंडन, रोजी भसीन, किशोर कुमार, तपन त्रिपाठी, सीमा शुक्ला, ओम प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।