Advertisment

कानपुर में वक्फ बिल के विरोध में मस्जिद के बाहर लहराए पोस्टर, दो गिरफ्तार

शहर में भी वक्फ बिल को लेकर विरोध जारी है। चमनगंज की फ़हिमाबाद मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के बाद दो युवकों ने वक्फ बिल के विरोध में पोस्टर लहराए और सड़क पर उतरकर नारेबाजी की।

author-image
Sunil Verma
कानपुर में वक्फ बिल का विरोध जारी है।

वक्फ बिल के खिलाफ पोस्टर लेकर प्रदर्शन। Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

शहर में भी वक्फ बिल को लेकर विरोध जारी है। चमनगंज की फ़हिमाबाद मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के बाद दो युवकों ने वक्फ बिल के विरोध में पोस्टर लहराए और सड़क पर उतरकर नारेबाजी की। फिलहाल मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

नमाज के बाद सड़क पर उतर की नारेबाजी

कानपुर के नौबस्ता में बीते दिनों वक्फ बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। शुक्रवार को चमनगंज की फ़हिमाबाद मस्जिद के बाहर एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद वक्फ बिल को लेकर प्रदर्शन का प्रयास किया गया। नमाज के बाद दो युवको ने वक्फ बिल के विरोध में पोस्टर लहराए।कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों युवक घर से सड़क पर आकर नारेबाजी करने लगे।

मस्जिद के सामने रहते है दोनों युवक

दोनों युवकों को नारेबाजी करते देख मस्जिद में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने लाए।पुलिसिया पूंछताछ में पता चला कि दोनों युवक चमन गंज की फ़हिमाबाद मस्जिद के सामने रहने वाले मजहर और अमन है।दोनों वक्फ बिल को लेकर नाराज है इसीलिए विरोध कर रहे थे।

प्रिंटिंग प्रेस ने नहीं छापे तो खुद ही बना डाले पोस्टर

युवकों ने बताया कि कोई भी प्रिंटिंग प्रेस वाला वक्फ बिल के विरोध वाले पोस्टर और बैनर छापने को तैयार नहीं था।इसीलिए उन लोगों ने खुद ही पोस्टर बना डाले।पोस्टर में उन्होंने अपने हाथों से वक्फ बिल के विरोध में लिखा ।जिसके बाद जुमा की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए पोस्टर लहराए और नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment