Advertisment

घाटमपुर में वैन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी,चार घायल

घाटमपुर में सड़क हादसा: अनियंत्रित वैन ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, चालक समेत चार घायल, पीएनसी कर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल दो की हालत गंभीर बताई गई है 

author-image
Saras Bajpai
हादसे में घायल महिला

घाटमपुर में वैन ई-रिक्शा में टक्कर के बाद घायल महिला Photograph: (बाईबीएन न्यूज)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर कमिश्रनरेट के घाटमपुर थानाक्षेत्र में मारुति वैन ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो। यहां से निकल रही पीएसी की टीम ने घायलों को पटर सीएससी पहुंचा जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

सामान लादकर जा रहा था ई-रिक्शा

घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास हुए हादसे में वैन ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक भीतरगांव निवासी 22 वर्षीय संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वह ई रिक्शा मे सामान लाद कर बरनाव जा रहा  जैसे ही बरनाव मोड़ पर पहुंचकर बरनाव जा रहा था। जैसे ही वह बरनाव मोड़ पर मुड़ा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ओमिनी वैन ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी।

वेन की थी तेज रफ्तार

Advertisment

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस समय हादसा हुआ वैन की रफ्तार काफी तेज थी और ई-रिक्शा चालक मुड़ने के लिये अपनी रफ्तार धीमी किये था अगर रिक्शे की रफ्तार भी तेज होती तो हादसा गंभीर हो सकता था। टक्कर लगने से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया।

यह हुए घायल

Advertisment

हादसे में वैन चालक घाटमपुर निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अफ्तार पुत्र जान मोहम्मद निवासी समेत वैन में बैठी सवारी 23 वर्षीय कुलदीप सिंह, मीना देवी पत्नी शिवकुमार दोनों निवासी रामसारी  घायल हो गए। यहां से निकल रही पीएनसी की टीम ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया की जानकारी मिली थी, घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

पीएसी जवानों ने दिखाया मानवीय चेहरा

लोगों का कहना है कि जिस समये हादसा हुआ पीछे से पीएसी जवान आ रहे थे हादसा होते ही पीएसी जवानों ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए तुरंत ही घायलों को अस्पताल भिजवाने का इंतजाम कराया जिससे घायलों को समय से अस्पताल भेजा जा सका।

kanpur latest news
Advertisment
Advertisment