/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/Xb6mRFiBqAPQO1x85NnY.jpg)
धू-धू कर जलती बाइक और आसपास खड़े लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
भीषण गर्मी का कहर कानपुर के बाशिंदों पर ही नहीं, उनके वाहनों पर भी टूट रहा है। हालत यह है कि तेज गर्मी के कारण चलते वाहनों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को ऐसी ही एक घटना बर्रा थाना अंतर्गत जनता नगर चौकी के पास हुई। यहां चलती बाइक अचानक जल उठी। गनीमत रही कि चालक ने तुरंत बाइक रोकी और कूदकर अपनी जान बचाई।
पानी, मिट्टी से भी नहीं बुझी आग
शनिवार दोपहर कड़ी धूप के बीच एक युवक इस इलाके से गुजर रहा था कि उसकी बाइक में अचानक आग लग गई। पेट्रोल के संपर्क में आकर आग बड़ी तेजी से फैली। युवक ने तुरंत बाइक रोकी। आग इतनी तेज थी कि वह उसे स्टैंड पर भी न लगा सका और तुरंत कूद गया। यह देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग बुझानी चाही, पर आग और भड़कती रही। देखते देखते बाइक पूरी तरह जल गई।
बाइक गर्म हो तो थोड़ी देर ठहर जाएं
घटना के दौरान वहां बाइक शोरूम के एक्सपर्ट भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि तेज गर्मी में बाइक से लंबा सफर लगातार न करें। बीच बीच में कुछ देर के लिए रुकते रहे और बाइक के ठंडा होने का इंतजार करें। बाइक का इंजन ठंडा होने पर ही आगे का सफर तय करें, क्योंकि इंजन जरूरत से ज्यादा गर्म हुआ तो आपको पता ही चलेगा और उसमें आग लग जाएगी। मौसम एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तपिश से लोग बेहाल हैं। ऐसे में हर तरह से सतर्कता बहुत जरूरी है। दोपहर तो दूर गर्मी सुबह से ही लोगों का अपना अहसास दिलाने लगती है।