/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/Ro4y1bjs3rJJus74DeCU.jpg)
कानपुर में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन कानपुर में भी हुआ। कानपुर में भी जगह जगह कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आतंकवाद और पापी पाकिस्तान का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शनों में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “पाकिस्तान हाय हाय” “आतंकवाद समाप्त करो” “हिंदुओं का नरसंहार, नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे” जैसे नारे लगाते रहे। सभी की एक ही मांग थी कि अब बहुत हो चुका, देश से जिहादी आतंकवाद का समूह नाश तथा नापाक पाक को कठोर सबक सिखाया जाना बहुत जरूरी है।
रामादेवी पर राजीव महाना ने की अगुवाई
कानपुर महानगर के रामादेवी पर विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा कि समय आ गया है कि दुनिया को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त कर पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाया जाए। इस घटना को लेकर भारत सरकार के कड़े कूटनीतिक कदमों और आतंकवाद को निरंतर पल्लवित व पोषित करने के कारण पाकिस्तान संपूर्ण विश्व में पूरी तरह से अलग-थलक पड़ गया है। भारत, पाकिस्तान समेत सम्पूर्ण विश्व में भारत विरोधी किसी भी ढांचे को पूरी तरह से समाप्त करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान अपने कुकर्मों के लिए दंड भुगतने को तैयार रहे।विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल ने भी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/7MZjpSoIrr71D0lX9Vsl.jpg)
बड़ा चौराहा पर भी हुआ प्रदर्शन
कानपुर के बड़ा चौराहा पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विहिप के प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि पहलगाम की घटना सिर्फ एक सामान्य आतंकवादी हमला नहीं बल्कि, देश की संप्रभुता तथा हिंदू समाज के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। अब सीमा पार की लड़ाई तो सरकार ने लड़नी शुरू कर दी है और देश को विश्वास है कि उसके अपेक्षित परिणाम भी शीघ्र देखने को मिलेंगे किंतु, अंदर के युद्ध के लिए सम्पूर्ण हिंदू समाज व राष्ट्रवादी शक्तियों को एकजुटता के साथ तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय सहयोग व समर्थन के बिना कोई आतंकी इस प्रकार की घटना को नहीं कर सकता। ऐसे में हम सभी भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने आसपास पल रहे आस्तीन में सांपों को अविलंब बाहर निकाल कर देश के सुरक्षा बलों के हाथ मजबूत करें और स्वयं के साथ देश को भी सुरक्षित बनाएं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/2olHEHMs1hvdcXurc2eZ.jpg)
चौबेपुर में भी पुतला फूंका
कानपुर नगर के चौबेपुर नई बाजार के पास विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल ने पाकिस्तान के खिलाफ़ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और जीटी रोड नई बाजार से पिपरी रोड तक पैदल मार्च निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंककर आक्रोश जताया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/vNMZTwJofSxmZV5zMs99.jpg)
घाटमपुर में भी दिखा आक्रोश
कानपुर के घाटमपुर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पतारा में व्यापारियों संग युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त किया है। लगभग 2 किलोमीटर तक चले लोगों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वंदे मातरम आदि नारे लगाए। युवा कानपुर सागर हाइवे से होते हुए तिलसड़ा मार्ग के रास्ते गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए कानपुर सागर हाईवे पर पहुंचे इसके बाद डाकखाने के सामने शुभम द्विवेदी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च का समापन किया। यहां युवाओं ने मांग रखी कि सरकार को अब आतंकवादी संगठन पर इतनी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये जो मिसाल बनकर रह जाए। इस दौरान आसपास गांव से सैकड़ो की संख्या में युवा शामिल हुए।
इन स्थानों पर भी हुआ प्रदर्शन
कानपुर शहर में बाकरगंज चौराहा, छत्रसाल नगर 56 चौराहा, गोविन्द नगर प्रखंड नटराज टाकीज चौराहा, चैतन्य नगर जूही नहरिया चौराहा, मिश्रीलाल चौराहा, बड़ा चौराहा, बी एन एस डी चुन्नीगंज चौराहा, कृषि विश्वविद्यालय चौराहा नवाबगंज, सिद्धनाथ नगर, पटेल नगर, श्याम नगर, सैनिक चौराहा, कल्याणपुर निकट प्रबल पैलेस,विजय नगर चौराहा, नमक फैक्ट्री चौराहा थाना रावतपुर, मस्वानपुर कैसा चौराहा थाना रावतपुर, गंगागंज काली मठिया मंदिर तिराहा थाना पनकी, एलएमको क्रॉसिंग थाना बिठूर में भी प्रदर्शन हुए। विभिन्न जगहों पर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा, गौरांग, मोहित, अमन, आशीष गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, नवीन सिंह, अमरनाथ, नरेश तोमर, अनुराग दुबे, प्रमोद मिश्रा, संत सिंह, आनंद सिंह, मुकेश यादव, युवराज द्विवेदी, केशव, कालीचरण, प्रशांत शुक्ला, अभिषेक दीक्षित, शुभम पटेल, वैभव अग्रवाल, प्रांजुल, विशाल बजरंगी, आकाश यादव आदि उपस्थित रहे।