/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/xK7kElWa00MqzgDuQw2W.jpg)
बंदी के आदेशों के बावजूद दोगुना दाम पर शराब बिक्री की गई। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शराब बिक्री पर पाबंदी के चलते सभी अधिकृत दुकानों की बंदी के आदेश हवा-हवाई साबित हुए। आदेशों को धता बता दुकानों के आसपास चोरी-छिपे दोगुना दामों पर शराब-बीयर की बिक्री धड़ल्ले से होती रही। रावतपुर ,पनकी, कल्याणपुर ,काकादेव समेत कई इलाकों में शराब बिक्री के कई वीडियो भी वायरल हुए। कुछ जगह तो 100 मीटर दायरे में पुलिस मौजूद रही और शराब बिक्री होती रही। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अफसरों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
दुकान बंद तो मकान के बाहर लगी रही कतार
पनकी के गंगागंज में जिस मकान में कंपोजिट शराब ठेका खुला है, उस मकान के बाहर शराब खरीदने वालों की लंबी लाइन देखी गई। लोग पहले शराब और बियर लेने की होड़ में थे। अनुज्ञापी के कर्मचारी मकान से पेटियां बाहर निकालकर शराब बेचते नजर आए। दूर से पहले ही रेट बता देते और खरीदार भी दोगुना दाम देकर शराब लेते रहे।
शराब बिकती रही और पुलिस चौराहे पर बैठी रही
रावतपुर के मसवानपुर चौराहे के चंद कदम की दूरी पर शराब ठेका है, जहां पर बंदी के दिन दोपहर से ही शराब बिक्री शुरू हो गई। कई बार भीड़ भी लगी और लोग हाथों में खुलेआम शराब और बियर की बोतले लेकर जाते रहे। दोपहर से लेकर रात तक शराब बिक्री चलती रही लेकिन चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बैठी रही। पुलिस को बंदी के दिन शराब बिक्री की भनक तक नहीं लगी।
कई वीडियो हुए वायरल, मयखाने भी सजे
जिले के कई इलाकों में बंदी के दिन शराब और बियर की जमकर बिक्री हुई। कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। कई इलाकों में सड़क और पार्क के आस पास लोग मयखाने सजाए हुए भी देखे गए। खुलेआम शराब बिक्री नहीं हुई बल्कि शराब पीने पिलाने का दौर भी जारी रहा। आबकारी विभाग के जिम्मेदार भी पुलिस की तरह ही मौन बने रहे।
लोगों के मुताबिक अंबेडकर जयंती पर शराब दुकान बंदी घोषित थी लेकिन ठेका संचालकों ने दोगुने दामों शराब और बियर की बिक्री कराई। कई जगहों पर तो रेट को लेकर ऐतराज जताया लेकिन बाद में ज्यादा पैसे देकर शराब खरीदी।
जांच कर होगी कार्रवाई
बंदी के दिन शराब बिकने की खबरें भी चलीं और ट्विट भी हुए। अधिकारियों ने ट्वीट देखे भी लेकिन लगभग सभी ट्वीट पर एक ही जवाब दिखाई दिया कि संबंधित को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।