Advertisment

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे किशोर का ग्रामीणों ने सिर मुंडवाया

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बेहद चौंकाने वाली और रोचक घटना सामने आई है, जहां एक किशोर को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बेहद चौंकाने वाली और रोचक घटना सामने आई है, जहां एक किशोर को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पकड़कर उसके सिर के बाल मुंडवाकर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके साथ पहुंचे दो दोस्तों को भी ग्रामीणों ने पीटा। इस घटनाक्रम के कारण काफी देर तक गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा लेकिन देर शाम तक किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी।

साथ में दो दोस्त भी पिटे 

बताया गया है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला यह किशोर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके रिश्तेदारों के गांव पहुंचा था। उसके साथ रूरा क्षेत्र के दो दोस्त भी थे। पहले तो ग्रामीणों का इन तीनों लड़कों की तरफ ध्यान नहीं गया। बाद में ग्रामीणों को इस 'प्रेम प्रसंग' की जानकारी हुई तो इन लोगों ने पहले पूछताछ की। बाद में इन तीनों को पकड़ लिया। मामूली पिटाई में ही किशोर के दोस्तों ने प्रेम प्रसंग की बात ग्रामीणों को बता दी। इसके बाद ग्रामीणों ने युवती से मिलने आए उसके कथित प्रेमी को पकड़कर पीटा।

रस्सी, जंजीर से बांधकर पीटा

जानकार लोगों की मानी जाए तो गांव में इस तरह से किशोर के आने से नाराज ग्रामीणों ने न केवल तीनों को पकड़कर पीटा, साथ ही युवती से मिलने आये किशोर को रस्सी और जंजीर से बांध दिया। किशोर अपनी गलती मानता रहा लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उसके सिर के बीच से बाल मुंडवा दिए, ताकि उसे यह सबक हमेशा याद रहे। गांववालों का आरोप था कि ये किशोर लड़की को मोबाइल देकर उसे भगाने की योजना बना रहे थे।

किशोरों से पुलिस कर रही पूछताछ

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। फिलहाल इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में लोगों को किशोर के बाल मुंडवाते हुए देखा जा सकता है। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है और अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment