Advertisment

Kanpur Weather News : गर्मी के तेवर हुए और सख्त, राहगीरों को हीटवेव से बचाएंगे कोल्ड रूम

मौसम के तेवर सख्त होते जा रहे हैं, सूरज की तपिश तेज हो चली है। ऐसे में लोगों का सड़कों पर निकलना कम होने लगा है, आलम यह है कि अभी से दोपहर में सड़कों पर चहलकदमी कम हो जा रही है।

author-image
Abhishek kumar
कानपुर मौसम के तेवर सख्‍त हो रहे हैं।

कानपुर में अगले दो दि‍न में पारा 40 ड‍िग्री तक पहुंच सकता है। Photograph: (फोटो- ग्राफ‍िक्‍स)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क

मौसम के तेवर सख्त होते जा रहे हैं, सूरज की तपिश तेज हो चली है। ऐसे में लोगों का सड़कों पर निकलना कम होने लगा है, आलम यह है कि अभी से दोपहर में सड़कों पर चहलकदमी कम हो जा रही है। वहीं तेज गर्मी के आसार देखते हुए प्रशासन भी इंतजामों में जुट गया है। चिह्नित स्थानों पर एक ओर जहां प्याऊ और वाटर कूलर लगाने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं इस बार कोल्ड रूम भी तैयार कराने की शुरुआत हो गई है। रैन बसेरे की तरह ये कोल्ड रूम शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी बनाने की तैयारी है, जो राहगीरों को हीटवेव से बचाएंगे।

तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी

तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है, उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली धीमी गर्म हवाओं से गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। इसी सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बनी है। हालांकि आने वाले दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है और गर्मी कुछ कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है
सीएसए कृषि विवि केमौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार हिमालयी पश्चिमी बंगाल के ऊपर चक्रवाती हवा का सिस्टम सक्रिय है। वहीं एक ट्रफ रेखा बिहार और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक जा रही है। जबिक हिमालय के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र से आने वाली हवा की गति भी धीमी होकर 2.2 किमी प्रति घंटा रह गई है। इस वजह से दिन के तापमान में इजाफा दिखाई दे रहा है।

सामान्य से दो डिग्री ज्यादा बढ़ा पारा

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा है जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। उत्तर पश्चिमी हवाओं की धीमी गति के कारण गर्मी बढ़ी है और आने वाले दिनों में पारा धीरे धीरे और ऊपर जा सकता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

हीट वेव से निपटने की तैयारी

हीट वेव से निपटने के लिए तैयारी तेज हो गई है। महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर निगम और जलकल के अफसरों की बैठक लेकर प्रमुख स्थानों में पेयजल की व्यवस्था के आदेश दिए थे। इसी क्रम में वाटर कूलर और प्याऊ लगाने के लिए शहर के प्रमुख 49 चौराहे व स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा जाम वाले चौराहों पर धूप से बचाव के लिए हरा पर्दा लगाया जाएगा और सड़क पर पानी का छिड़काव होगा

Advertisment

यहां लगेंगे वाटर कूलर व प्याऊ

घंटाघर, मूलगंज, बड़ा चौराहा, पुलिस कमिश्नर आफिस के सामने, फूलबाग चौराहा, परमट, रामादेवी, नौबस्ता, हरजिन्दर नगर, बर्रा बाईपास, काली मंदिर, फजलगंज, शास्त्री चौक चौराहा, चावला चौराहा, पनकी मंदिर, विजय नगर, छपेड़ा पुलिया, रावतपुर, बारादेवी चौराहा, जूही गोशाला, दामोदर नगर, तिकुनिया पार्क, यतीमखाना तिराहा, चुन्नीगंज, रहमानी मार्केट, पोस्टमार्टम हाउस, एलएलआर अस्पताल, भैरोघाट, जाजमऊ नई चुंगी, किदवई नगर चौराहा, बाकरगंज

शेल्टर होम की तर्ज पर कोल्ड रूम बनेंगे

जैसे तेज ठंड में बचाव के लिए शेल्टर होम बनाकर गरीबों को आश्रय दिया जाता है, ठीक उसी तर्ज पर इस बार गर्मी में प्रशासन ने लू से बचाव के लिए कोल्ड रूम बनाने की तैयारी की है। तेज गर्मी के दिनों में लू चलने पर कोई भी इनमें रुक सकेगा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश के बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने तैयारी शुरू कराई हैं। वहीं कस्बों में नगर पालिका व पंचायतों को जिम्मेदारी दी गई है।

कहां बनेंगे कोल्ड रूम, क्या होंगे इंतजाम

लोगों को लू से बचाने के लिए कोल्ड रूम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 55 जगह बनाए जाएंगे। इनमें शहरी क्षेत्र में 30 कोल्ड रूम बनाने की तैयारी है। घाटमपुर, बिल्हौर नगर पालिका, शिवराजपुर व बिठूर नगर पंचायत क्षेत्र भी शामिल। कोल्ड रूम में एसी या कूलर लगा होने के साथ ठंडा पानी, बैठने की व्यवस्था, कुर्सियां, पर्याप्त छाया का इंतजाम होगा। ये कोल्ड रूम विशेष तौर पर औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए जाएंगे।

Advertisment
Kanpur News in Hindi
Advertisment
Advertisment