Advertisment

परिवार सहित गए थे शादी में, घर में लग गई आग

सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिये घर के बाहर गया। इस बीच उनके घर में आग लग गई। आग से गृहस्थी का पूरा सामान जल गया।

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
अग्निकांड से पीड़ित परिवार (ऊपर),  आग से जला पड़ा सामान(नीचे)

अग्निकांड से पीड़ित परिवार (ऊपर), आग से जला पड़ा सामान(नीचे) Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

आग से गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। आरोप है किसेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र में एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिये घर के बाहर गया। इस बीच उनके घर में आग लग गई।  पड़ोसी ने घर में आग लगाने की धमकी दी थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये गृह स्वामी ने पुलिस से शिकायत की है, जिसमें एक पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है।

गांव के युवक ने दी थी आग लगाने की धमकी

सेन पश्चिमपारा थानाक्षेत्र के ग्राम खरगरपुर में रहने वाले पीड़ित नरेश कुमार व मीरा का कहना है कि वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिये दो मार्च को घर के बाहर गए थे। इस बीच पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि वह जल्द घर नहीं लौटा तो उसके घर में आग लगा दी जाएगी। इस धमकी को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन कुछ देर बाद उन्हें सूचना दी गई कि उनके घर में आग लग गई है, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

Advertisment

पड़ोसी भी गए थे शादी समारोह में

पीड़ित का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले भी एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान उनकी एक व्यकित से मामूली बात पर कहासुनी ही गई थी। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद एक व्यक्ति द्वारा घर में आग लगा देने की धमकी दी गई थी। कुछ देर बाद पीड़ित परिवार को सूचना मिली कि तुम्हारे घर पर आग लग गई है और घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवार ने थाने में एक व्यक्ति व उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi
Advertisment
Advertisment