Advertisment

सपा विधायक ने उठाया बीड़ा तो निजी स्कूलों को टक्कर देने लगा कंपोजिट विद्यालय

आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में 1.30 करोड़ की लागत से हुए नवीनीकरण के बाद सदर बाजार का कंपोजिट विद्यालय चमक उठा है। अब यहां गरीब परिवारो के बच्चे भी हाईटेक शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

author-image
Akhilesh Shukla
 विद्यालय का निरीक्षण करते सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी।

विद्यालय का निरीक्षण करते सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में 1.30 करोड़ की लागत से हुए नवीनीकरण के बाद सदर बाजार का कंपोजिट विद्यालय चमक उठा है। अब यहां गरीब परिवारो के बच्चे भी हाईटेक शिक्षा हासिल कर सकेंगे। यह सब क्षेत्र के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के प्रयास से संभव हो सका है। शनिवार को विधायक ने विद्यालय का निरीक्षण कर अन्य समस्याओं की जानकारी ली और इनका भी जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया। 

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने किया निरीक्षण 

सदर बाजार कंपोजिट विद्यालय के नवीनीकरण के पश्चात शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद समस्याओं की भी जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रजत बाजपेई भी मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने विधायक को कुछ अन्य दिक्कतें भी बताईं, जिनके समाधान का भरोसा विधायक ने दिया।  

गरीब परिवारों के बच्चे भी पाएंगे हाईटेक शिक्षा, 1.30 करोड़ से हुआ जीर्णोद्धार  

इस सदर विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया है। इसके नवनिर्माण में विधायक निधि से लगभग 65 लाख रुपए, पार्षद निधि से 35 लाख रुपए लगाए जाने के बाद एच ए एल की ओर से भी लगभग 30 लाख रुपए लगाए गए हैं। इस विद्यालय के आधुनिकीकरण होने के पश्चात अब यहां पर गरीबों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। 

हर क्लास में कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड

Advertisment

हर क्लास में कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक बोर्ड के साथ-साथ नया फर्नीचर व बच्चों के लिए ड्रेस की व्यवस्था की गई है। नई कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान शैक्षिक वर्ष में इस विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ेगी तथा उन्हें अच्छी पद्धति से शिक्षा प्राप्त होगी। इसी उद्देश्य को लेकर इस विद्यालय का नवनिर्माण कराया गया है। 

क्षेत्र के दो अन्य विद्यालयों का भी हो रहा कायाकल्प 

विधायक ने बताया कि इस विद्यालय के साथ दो अन्य विद्यालय भी क्षेत्र में स्थित है, उनका भी नवनिर्माण कराया जा रहा है ताकि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और उनका बौद्धिक विकास हो सके। 

जनसमस्याओं को दूर करना ही मकसद 

विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं को दूर करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। क्षेत्रीय पार्षद रजत बाजपेई का कहना है कि किसी भी विद्यालय का नवीनीकरण करने व क्षेत्रीय जनता की समस्या को दूर करने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेयी हमेशा तत्पर रहते हैं और आगे बढ़ हिस्सा लेते हैं ताकि उनकी विधानसभा में किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment