/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/SJfJ32XQic6dPscbXtR1.jpeg)
चकेरी में पत्नी की धमकी से परेशान होकर जान देने वाला शुभम ( फाइल फोटो) Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)
कानपुर,वाईबीएन संवाददाता।
कानपुर, चकेरी में पत्नी द्वारा आए दिन मुकदमात लिखाने की धमकी देने से परेशान एक युवक ने बहन को वीडियो कॉल करके दिखाया की मै अब दुनिया छोड़कर जा रहा हूँ बहन माँ का तुम ख्याल रखना लेकिन भाई की इस बात को बहन ने मजाक समझ लिया कुछ देर बाद ज़ब वह घर गई तो भाई का शव फंदे से लटक रहा था। बहन की चीखपुकार सुन पड़ोसी आए तो घटना की जानकारी पुलिस सहित घर के अन्य लोगों को दी, घटना से कुछ घंटे पहले युवक का पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई वही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चार माह पहले छपरा बिहार में हुई थी शादी,छोटी छोटी बात पर होता था पत्नी से विवाद
चकेरी निवासी शानू राठौर एक फैक्ट्री में मजदूरी करते है, परिवार में माँ मीना राठौर भाई शुभम राठौर (30) दो बहन निशि राठौर व छोटी बहन नैंसी राठौर है,भाई शुभम राठौर की 6 दिसम्बर 24 को छपरा बिहार निवासी रीशा राठौर से शादी हुई थी, शादी के बाद से ही शुभम का अपनी अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, कल दोपहर को शुभम का भी अपनी पत्नी से विवाद हुआ था,विवाद के बाद रीशा का भाई उसे लेकर मायके लेकर चला गया था।
पत्नी के मायके जाने के कुछ देर बाद उठाया कदम
शाम करीब पांच बजे शुभम ने बड़ी बहन निशी को वीडियो कॉल करके कहा की वह फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है,उसने वीडियो कॉल पर पंखे से साड़ी के द्वारा फंदा लगाते हुए भी दिखाया लेकिन बहन ने सोचा की वह मजाक कर रहा है, कुछ देर बाद बहन ने ज़ब शुभम के मोबाइल पर फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया कई बार फोन ना उठाने के बाद वह अपने बेटे वंश के साथ घर पहुंची तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था काफी खटकने के बाद भी ज़ब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उसने अपने बेटे के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया, अंदर जाकर देखा तो शुभम फंदे के सहारे लटक रहा है।
पुलिस टीम ने की जांच,सुरालियों के खिलाफ दी प्रताड़ना की तहरीर
शुभम को फंदे लटकता देख घर में चीख पुकार मच गई, चीख पुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिवार के अन्य लोगों सहित पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही चकेरी थाने का कोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने भाई ससुरालयों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है और उन्ही के खिलाफ तहरीर दी है, घटना की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।
बहन बोली थोड़ा पहले पहुंच जाती तो बच जाती भाई की जान
कानपुर, मृतक शुभम ने फांसी लगाने से पहले अपनी बड़ी बहन निशी को वीडियो कॉल करके दिखाया था की वह फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है,बहन ने बताया कि अगर वह भाई की बातों को मजाक में ना लेती और वह तुरंत घर पहुंच जाती तो शायद आज उसका भाई उसके साथ होता यह कहकर वह बार-बार रोने लगती थी।
पत्नी देती थी फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी
कानपुर, पोस्टमार्टम हॉउस पहुँचे बड़े भाई शानू ने बताया की शादी के बाद से ही शुभम का अपनी पत्नी से अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता था, विवाद के बाद वह अक्सर उसे फर्जी मुकदमों में फंसने की बात कह कर धमकाती थी, जिसकी वजह से वह परेशान रहने लगा था, ज़ब कल वह घर से गई थी तब भी उसने कहा था कि मैं घर से जा रहीं हूँ, पूरे घर को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देगी बस इसी बात से वह परेशान था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।