Advertisment

Kanpur News : कल्याणपुर में दर्दनाक हादसा, टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, युवक की मौत और साथी गंभीर

कल्याणपुर में बारासिरोही के पास देर रात टैंकर ने बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क पर गिरे युवकों को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर घायल हो गया।

author-image
Sunil Verma
कानपुर के कल्याणपुर में हादसा हुआ है।

कल्याणपुर में बाइक सवार युवकों को टैंकर ने रौंद दिया। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबी न्यूज नेटवर्क (Kanpur News)

कल्याणपुर में बारासिरोही के पास देर रात टैंकर ने बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क पर गिरे युवकों को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। खंती में घुसे टैंकर को छोड़कर चालक मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। 

बारासिरोही नहर के पास हुआ हादसा

कल्याणपुर के मिर्जापुर निवासी विशाल शर्मा अपनी पत्नी दीपा शर्मा और चार वर्षीय बेटी के साथ रहता था। विशाल ने दो दिन पहले चौबेपुर के बंसीठी में शराब ठेके की कैंटीन संचालन शुरू किया था। बुधवार की रात वह चौबेपुर से साथी पप्पू (22) के साथ लौट रहा था। कल्याणपुर के बिरासिरोही में नहर के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विशाल बाइक समेत सड़क पर आ गिरा। पहिए से कुचलकर विशाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथी पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया।

टैंकर में फंसकर घिसटी बाइक

टक्कर लगने के बाद बाइक टैंकर में फंस गई। बाइक करीब 20 मीटर तक टैंकर में फंसकर घिसटती चली गई। राहगीरों की सूचना मिलने के बाद कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल पप्पू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

पत्नी हुई बेहोश, परिजनों में मचा कोहराम

विशाल की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। पत्नी दीपा रोते रोते बेहोश हो गई। विशाल की 6 वर्ष पहले दीपा के साथ शादी हुई थी। उनको एक चार वर्ष की बेटी है। मासूम को तो पता भी नहीं कि उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है।

Advertisment
Kanpur News
Advertisment
Advertisment