/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/FgvhUlshdM4H73sFjnKz.jpg)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता
सोशल मीडिया की ताकत ने एक युवक की जिंदगी बदली और उसे समाज सेवा की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी। बिल्हौर के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर मुफ्ती आलम मदारी ने अपनी संस्था आगाजिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। गुरुवार को सोसायटी की ओर से टोकन प्रणाली के जरिए चिन्हित किए गए 500 लोगों को ईद के उपहार भेंट किए गए।
गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान
मकनपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सेंवई, दूधफेनी, मेवे, शक्कर, तेल, साबुन, घी जैसी आवश्यक वस्तुएं उपहार में दी गईं, जिससे गरीबों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। सोसायटी की इस पहल की सराहना करते हुए लाभार्थियों ने इसे जरूरतमंदों के लिए बड़ा सहारा बताया।
सोसायटी के अध्यक्ष मुफ्ती आलम ने कहा कि वे हमेशा ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी इस तरह की मदद जारी रहेगी। सचिव असद हैदरी ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियां लगभग 15 दिनों से चल रही थीं, जिसमें टीम के विभिन्न सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
टोकन प्रणाली से वितरण में आसानी
इस बार वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पहले ही जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें टोकन प्रदान किया गया था। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि सहायता उन्हीं को मिले, जिन्हें इसकी सच में जरूरत है। इस योजना से गरीबों तक मदद पहुंचाने में पारदर्शिता बनी रही।
स्वास्थ्य सहायता भी कर रही सोसायटी
कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे जरूरतमंद भी आए, जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे थे। उनकी व्यथा सुनकर मुफ्ती आलम ने स्थानीय चिकित्सकों से उनके इलाज की व्यवस्था कराई और इसका खर्च स्वयं वहन करने का निर्णय लिया।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग
सोशल मीडिया की बदौलत मुफ्ती आलम मदारी आज लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। उनके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कुल मिलाकर 20 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। अपने शुरुआती दिनों की संघर्षपूर्ण कहानी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि कठिनाइयों से जूझने के बाद ही उन्हें दूसरों की तकलीफों का एहसास हुआ, और इसी कारण वे समाज सेवा के इस कार्य से जुड़े। उनकी इस पहल से अन्य लोग भी प्रेरित होकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ सकते हैं, जिससे हर कोई त्योहारों की खुशियों में समान रूप से शामिल हो सके।