/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/LImAav2OeuarUlXwIAp8.jpg)
Shalini Passi Photograph: (instagram)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
Shalini Passi Beauty Tips: शालिनी पासी काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ से एक्टिंग में डेब्यू किया है, जिसमें उन्हें अपने काम के चलते खूब वाहवाही मिल रही है। इसके अलावा वह अपनी खूबसूरती और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। 49 की उम्र में भी उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। यही वजह है कि लोग एक्ट्रेस की फिटनेस का राज जानने की चाह रखते हैं। आपको बता दें कि शालिनी अपनी खूबसूरती और परफेक्ट फिगर को बनाए रखने के लिए नैचुरल चीजों का उपयोग करती हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये काम
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी और नींबू के साथ करती हैं, जिससे उन्हें बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। इसके अलावा शालिनी रोजाना सुबह खाली पेट चुकंदर स्मूदी का सेवन भी करती हैं, जिससे उन्हें ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/UnybmHoDqL8v4bMKwg3v.jpg)
सिगरेट और शराब से रहती हैं दूर
शालिनी ने बताया कि वह तली-भुनी चीजों और चीनी से बनी चीजें खाना अवॉइड करती हैं। इसके अलावा वह सिगरेट और शराब जैसी नशीली चीजों से बिल्कुल दूर रहती हैं। यही वजह है कि उनकी स्किन नैचुरल ग्लो करती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/goCbVMF7c6CouKMCKQoh.jpg)
रोजाना करती हैं मेडिटेशन
शालिनी पासी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह रोजाना मेडिटेशन करती है, जिससे उन्हें पॉजिटिव रहने में मदद मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि पॉजिटिव रहना उनकी च्वाइस है जिससे वह हमेशा खुश रहती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/XU10Xe8F9jLO4GKKgvsy.jpg)
घर पर बनाती हैं डिटॉक्स वाटर
अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए शालिनी घर पर ही लौंग, नींबू और जीरे की मदद से डिटॉक्स वाटर तैयार करती हैं, जिससे उनके शरीर से सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/ZyzuRLUBWlaDWV9VAYSv.jpg)