Advertisment

अभिनेता जावेद जाफरी का खुलासा, सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'धमाल' में अपने किरदार को मैंने खुद गढ़ा

अभिनेता जावेद जाफरी ने फराह खान के शो 'फन विद फराह खान' में खुलासा किया कि सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'धमाल' में उन्होंने खुद ही अपने किरदार को डिजाइन किया था। इस दौरान उन्होंने अपने किरदार मानव श्रीवास्तव से जुड़े कई किस्से भी साझा किए। 

author-image
YBN News
Jawedjafri

Jawedjafri Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता जावेद जाफरीने फराह खान के शो 'फन विद फराह खान' में खुलासा किया कि सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'धमाल' में उन्होंने खुद ही अपने किरदार को डिजाइन किया था। इस दौरान उन्होंने अपने किरदार मानव श्रीवास्तव से जुड़े कई किस्से भी साझा किए। 

फराह खान के शो 'फन विद फराह खान' में खुलासा

उन्होंने फराह को बताया कि फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने उन्हें छोटे-छोटे पॉइंट्स देकर उनकी खासियत को बताया, जिसके चलते उन्होंने फिल्म के अपने किरदार को तैयार किया। अभिनेता ने कहा कि उन्हें डायरेक्टर से जो-जो सुझाव मिले, उन बातों को ध्यान से सुना और समझा। फिर कुछ अपने छोटे-छोटे आइडियाज भी किरदार में शामिल कर लिए।

मैंने किरदार को तुतलाहट दी

जावेद ने कहा कि अपने किरदार को डिजाइन करते हुए मैंने उसे डंगरी पहनाई और पूरा लुक तैयार किया। शूटिंग के पहले दिन जब डायरेक्टर ने मुझे अपने किरदार के लुक में देखा तो वह हैरान रह गए। उन्होंने हैरानी भरी आवाज में कहा कि मुझे बिल्कुल भी इसका अंदाजा नहीं था। इसके बाद कैमरा ऑन हुआ और हमने पिज्जा वाला सीन किया।

उन्होंने कहा, ''मैंने किरदार को थोड़ा धीमा बोलने वाला और कमजोर दिखाया, जैसे थोड़ा झुका हुआ हो, क्योंकि अगर मैं सीधे खड़ा होकर कमांडिंग तरीके से बोलूंगा, तो किरदार काम नहीं करेगा। मैंने अपनी बॉडी का पोस्चर बदला और किरदार को तुतलाहट दी।"

Advertisment

डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी'

वहीं, जावेद के भाई नावेद जाफरी ने डांस रियलिटी शो 'बूगी वूगी' के बारे में बात की और बताया कि यह शो कैसे शुरू हुआ और इस शो को बनाने का आइडिया कैसे आया? नावेद जाफरी ने बताया, ''शो मेकर्स ने पूछा, 'हम इस शो का नाम क्या रखें?' मैंने कहा, 'मेरे पास एक बहुत पुराना गाना है, जिसे मैंने बहुत सुना है- 'बूगी वूगी डांसिंग शो', यह मेरा पसंदीदा है।' 

उन्होंने कहा, 'चलो इसका नाम 'बूगी वूगी' रखते हैं।' फिर मेकर्स ने एक छोटे से ऑफिस में मुलाकात की। वहां दो केबिन बने हुए थे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सह-संस्थापक मिस्टर सुदेश अय्यर हमसे मिलना चाहते थे। जब हम उनसे मिले, उन्होंने पूछा, 'क्या है यह?' मैंने कहा, 'ये हमारा शो है।' वह थोड़े कन्फ्यूज हुए, फिर कहा, 'दो पेज का स्क्रिप्ट है? बढ़िया, हम यह कर रहे हैं।''

Advertisment
Advertisment