Advertisment

Actor लक्ष्य लालवानी का OTT डेब्यू ‘The Bads of Bollywood’ से, साझा किया अनुभव

अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने ओटीटी पर अपना डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से किया है। इस सीरीज में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

author-image
YBN News
LakshyaLalwani

LakshyaLalwani Photograph: (IANS)

मुंबई। अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने ओटीटी पर अपना डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से किया है। इस सीरीज में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है। जब लक्ष्य से पूछा गया कि वह इस सीरीज से खुद को कैसे जोड़ते हैं, तो उन्होंने कहा कि हर इंसान के भीतर अच्छाई और बुराई दोनों होती हैं। उन्होंने बताया कि किरदार निभाते समय उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी के उन पहलुओं को टटोला, जिन्हें आमतौर पर वह छुपा लेते हैं। लक्ष्य का मानना है कि यह शो दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।

वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से ओटीटी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। जब उनसे पूछा गया कि कैसे वह इस सीरीज से खुद को कनेक्ट करते हैं और वह कौन सा सीन है जो उनके जीवन से जुड़ा है, तो लक्ष्य लालवानी ने खुलकर बात की। 

यह सीन मुझे बहुत निजी

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। लक्ष्य लालवानी ने कहा, "मुझे कहानी के साथ एक गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। स्क्रिप्ट बहुत बाद में आई, क्योंकि जब हम कास्टिंग के लिए चुने गए, उसी समय हम सभी के पास स्क्रिप्ट आई। उसी समय हम सभी ने इसे पढ़ा भी। जब पहली बार मुझे ऑडिशन के लिए सीन मिला, वह सीन था जो आप ट्रेलर में भी देखते हैं। ट्रेलर में मैं सहर बाम्बा के किरदार से बात कर रहा हूं और कहता हूं कि 'सितारे तो बहुत हैं पर आसमान एक ही है,' यह सीन मुझे बहुत निजी लगा।"

Advertisment

यह मेरी कहानी

लक्ष्य ने कहा, "मेरा रवैया भी ऐसा ही है। मैं इसे अधिक नहीं दिखाता, लेकिन मेरे अंदर यह बात अभी है कि वह दिल्ली का लड़का है और उसका नजरिया भी मेरे जैसा ही है। लक्ष्य ने अंत में यह भी कहा कि भले ही इस सीरीज में दिखाई गई दुनिया थोड़ी अलग हो, लेकिन आम लोग भी इससे जरूर कनेक्ट करेंगे। वे भी इसकी कहानी से जुड़ पाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें कुछ ऐसे सीन हैं जिनसे आम लोग भी खुद को जोड़ पाएंगे। उसकी दुनिया बेशक बड़ी है, लेकिन वह शो मेरे दिल से बहुत जुड़ा हुआ है। मुझे बहुत जुड़ाव महसूस हुआ। मुझे लगा कि यह मेरी कहानी है।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी

आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी लिखी है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसे गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने सीरीज को प्रोड्यूस करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा था। सीरीज में बॉलीवुड की दुनिया को दिखाया गया है।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment