Advertisment

अभिनेता साकिब सलीम का 'चीट डे'... 8 हफ्तों बाद उठाया बिरयानी का लुत्फ

अभिनेता साकिब सलीम हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में निभाए गए किरदार को मिल रही सराहना का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि वह पिछले आठ हफ्तों से हेल्दी डाइट पर हैं, लेकिन उन्होंने इस डाइट को तोड़ते हुए अपना पहला चीट मील लिया है। 

author-image
YBN News
SaqibSaleem

SaqibSaleem Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेता साकिब सलीम हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में निभाए गए किरदार को मिल रही सराहना का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि वह पिछले आठ हफ्तों से हेल्दी डाइट पर हैं, लेकिन उन्होंने इस डाइट को तोड़ते हुए अपना पहला चीट मील लिया है। 

वेब सीरीज 'क्राइम बीट'

बुधवार को साकिब सलीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह आराम से सोफे पर बैठे हुए दिख रहे हैं और बिरयानी का पैकेट खोलते नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि उन्होंने 8 हफ्ते पहले कार्ब्स खाना बंद कर दिया था और अब वह स्वादिष्ट बिरयानी का मजा ले रहे हैं। वीडियो में फिटनेस के प्रति जागरूक करते हुए साकिब कहते हैं कि खाना हमेशा संतुलित मात्रा में खाना चाहिए।

आठ हफ्तों सेहेल्दी डाइट पर

उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति को सब कुछ खाना चाहिए, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि कितनी मात्रा में खा रहे हैं। अभिनेता साकिब सलीम मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक सलीम कुरैशी के बेटे हैं। साकिब ने बताया कि बिरयानी उनका सबसे पसंदीदा खाना है। उन्होंने अपनी प्लेट की बिरयानी पूरी तरह से खत्म कर ली है। प्लेट में चावल का एक दाना भी नहीं बचा है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जो लोग पूछ रहे हैं कि बिरयानी की फोटोज कहां हैं... आपके लिए पूरा वीडियो आया है!! थोड़ा हल्ला-गुल्ला हो जाए? अगली बार चीट मील में क्या खाना खाऊं? कमेंट में बताओ।''

Advertisment

बड़े ब्रह्मांड में इंसान की जगह आखिर कहां

इससे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट में साकिब सलीम ने भावुक कविता लिखी थी। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें वह अपनी आवाज में कविता पढ़ते हुए सुना रहे थे। वीडियो में साकिब मुंबई के अलग-अलग जगहों पर दिख रहे हैं, जैसे रेलवे स्टेशन, समुद्र किनारे और मशहूर 'काली पीली' टैक्सियों में। इस वीडियो में वह इंसान के जीवन और अस्तित्व के बारे में सवाल कर रहे हैं कि इस बड़े ब्रह्मांड में इंसान की जगह आखिर कहां है।

वह कहते हैं, ''मैं कौन हूं? मैं क्या हूं? मैं क्यों हूं? मेरी पहचान क्या है? क्या मैं सच में हूं या नहीं? क्या मैं किसी को देख पाता हूं? शायद मैं खो गया हूं? क्या मैं कुछ खास नहीं हूं, क्या मैं भी भीड़ का हिस्सा हूं? मुझे क्या चाहिए और मैं अपने सपनों से क्यों भाग रहा हूं? मेरे अंदर क्या है? क्या ये सपने हैं या गुस्सा है?''

Advertisment
Advertisment