Advertisment

पेरिस में स्टाइलिश नजर आईं Actress Deepika Padukone, रणवीर बोले- ‘मुझ पर रहम करो’

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पेरिस के लुई वुइटन फैशन वीक में शिरकत की। उन्होंने व्हाइट ड्रेस में अपनी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर प्यारा कमेंट करने से उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह खुद को रोक नहीं पाए।

author-image
YBN News
dipikapadukon

dipikapadukon Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पेरिस के लुई वुइटन फैशन वीक में शिरकत की। उन्होंने व्हाइट ड्रेस में अपनी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर प्यारा कमेंट करने से उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह खुद को रोक नहीं पाए। 

Sara Ali Khan ने 'नादानियां' के Actor Ibrahim से पूछा, भाई तुम धमाका करना कब बंद करोगे

दीपिका पेरिस में एफिल टॉवर के सामने पोज

मालूम हो कि वुइटन फैशन वीक में भाग लेने से पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में दीपिका पेरिस में एफिल टॉवर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। वह एक पत्थर की रेलिंग पर झुकी हुई दिखाई दे रही हैं, जिसके पीछे आइकॉनिक टावर है। उन्होंने सफेद ओवरसाइज्ड कोट, काले दस्ताने और काले रिबन वाली चौड़ी सफेद टोपी पहनी है।

तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “लुई वीटॉन 2025।”

रणवीर ने लिखा, "भगवान मुझ पर रहम करो।"

Advertisment

Guru Randhawa की फिल्म 'शौंकी सरदार' का टीजर रिलीज, एक्शन और पंजाबी ड्रामा से है भरपूर

दीपिका की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी कमेंट किया। हालांकि, इनमें से सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला कमेंट था दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह का, जिन्होंने एक लाइन में पत्नी के लिए खूबसूरत बात लिखी। दीपिका की तारीफ से मंत्रमुग्ध नजर आए रणवीर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "भगवान मुझ पर रहम करो।"

यह भी पढ़ें: IIFA Awards में बोले गजराज राव - 'ऑन-स्क्रीन परफेक्ट होगी Shalini Pandeyऔर कार्तिक आर्यन की जोड़ी'

शादी के 6 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने

Advertisment

दीपिका और रणवीर ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। उन्होंने इटली के लेक कोमो में शादी की थी। उन्होंने दक्षिण भारतीय और सिंधी दोनों  रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। शादी के 6 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने। दीपिका ने 8 सितंबर, 2024 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ पादुकोण सिंह रखा है।

वहीं, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के पैरों की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को बताया था कि उन्होंने अपनी लाडली का क्या नाम रखा है। पोस्ट को कैप्शन देते हुए दीपिका ने लिखा था, "दुआ पादुकोण सिंह।" इसके साथ ही अभिनेत्री ने नाम का अर्थ भी समझाया, "दुआ का मतलब 'प्रार्थना' है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है।"

यह भी पढ़ें: Film Actress रश्मिका मंदाना ने बताया 'थामा' के सेट पर कैसा होता है Night Shoot 

दीपिका के पास हैं कई अपकमिंग प्रोजेक्ट 

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका ने 'सिंघम अगेन' में शक्ति शेट्टी के रूप में एक छोटा सा कैमियो किया था। इसमें उनके साथ अजय देवगन, रणवीर, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आए थे। दीपिका के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं, जिनकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment