Advertisment

Actress पूजा हेगड़े को बेहद पसंद है साड़ियां, बोलीं- 'मैं हमेशा कांजीवरम गर्ल रहूंगी'

अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कांजीवरम साड़ियों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि वह हमेशा 'कांजीवरम गर्ल' रहेंगी। पूजा हेगड़े ने सुनहरे रंग की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं।

author-image
YBN News
poojahegdeSari

poojahegdeSari Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कांजीवरम साड़ियों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि वह हमेशा 'कांजीवरम गर्ल' रहेंगी। पूजा हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर बैंगनी और सुनहरे रंग की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने ड्रॉप इयररिंग्स, चोकर और चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया। मेकअपमें उन्होंने न्यूड लिप्स चुना और अपने लंबे काले बाल खुले रखे।

ऑलवेज कांजीवरम गर्ल

शेयर की गई तस्वीरों के साथ पूजा ने कैप्शन में लिखा, "वन्स कांजीवरम गर्ल, ऑलवेज कांजीवरम गर्ल।" पूजा की पोस्ट पर फैंस कमेंट करते नजर आए। एक फैन ने लिखा, "आप बेहद खूबसूरत हैं।" दूसरे ने लिखा, "साड़ी में खूबसूरत झलक।"

दक्षिण भारत की शानदार शिल्पकला

कांजीवरम साड़ियां दक्षिण भारत की शानदार शिल्पकला और शुद्ध मलबरी रेशम से बनती है। ये भारी होती है और इनकी बुनाई में बारीक कारीगरी दिखती है। 

अपकमिंग फिल्म'है जवानी तो इश्क होना है'

वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही डेविड धवन की अपकमिंग फिल्म'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े, वरुण धवन के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय, चंकी पांडे, मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, राकेश बेदी, अली असगर, कुब्रा सैत, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म 'बीवी नं.1' के गाने

Advertisment

फिल्म का टाइटल डेविड धवन की साल 1999 की सफल फिल्म 'बीवी नं.1' के गाने 'इश्क सोना है' से प्रेरित है, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। रमेश तौरानी के टिप्स बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। पूजा की हालिया रिलीज 'रेट्रो' कार्तिक सुब्बराज की रोमांटिक-एक्शन है, जिसमें उनके साथ सूर्या मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में पूजा के किरदार का नाम ‘रुक्मिणी’ रहता है।

Advertisment
Advertisment