/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/amitabhbachchan-2025-10-02-11-18-37.jpg)
AmitabhBachchan Photograph: (IANS)
नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट कर बेटे अभिषेक बच्चन की प्रो कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (जेपीपी) की जीत पर खुशी जाहिर की। जेपीपी ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को रोमांचक मुकाबले में 37-37 के स्कोर से मात दी। इस जीत के साथ टीम ने अपने फैंस को जश्न का मौका दिया। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पिता की कविताओं के अंश साझा करते हैं, लेकिन इस बार बेटे की सफलता ने उन्हें गर्वित कर दिया। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में जीत
मालूम हो कि अभिषेक बच्चन की पेशेवर कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (जेपीपी) प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में जीत गई है। टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-37 के स्कोर से हरा दिया है।
T 5519 - जीत गये, जीत गये ! फिर से जीत गए Abhishek Bachchan ..!!👏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 1, 2025
what a game .. your team JPP - Jaipur Pink Panthers in Kabaddi .. beats the Twice Champions no. 1 team .. and that too without your Star player who was injured ..
Supreme play ..💪🕺 ..
All my good wishes to the…
हालांकि बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पिता की कविताओं के अंश अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की जीत पर खुशी जाहिर की है। इस खुशी को हाजिर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।
एक्टर अमिताभ बच्चन अपने ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " जीत गए, जीत गए ! फिर से जीत गए…अभिषेक बच्चन…। क्या खेल है...आपकी टीम जेपीपी-कबड्डी में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार की चैंपियन को हराया…वो भी आपके स्टार खिलाड़ी के बिना जो घायल हो गया था।" एक्टर ने आगे लिखा," टीम को मेरी शुभकामनाएं...इस सीजन में यह जीत और कुछ अन्य जीतें, कहीं बेहतर विरोधियों के खिलाफ चरित्र और इच्छाशक्ति को दर्शाती हैं।
अभिषेक बच्चन को जीत की बधाई
फैंस भी एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और अभिषेक बच्चन को जीत की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यस सर...टीम अलग-अलग स्तर पर ऊर्जा दिखा रही है और कुछ गलतियां कर रही है, लेकिन उनका जोश हाई है। एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिल्कुल प्रेरणादायक जीत! जिस तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स ने एक प्रमुख खिलाड़ी के बिना अपना धैर्य बनाए रखा। वह सच्ची गहराई और लड़ाई की भावना को दर्शाता है।"
एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर की 'आंखें-2', 'आंख मिचौली', 'कल्कि 2', 'ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट', 'भूतनाथ-2', और 'रामायण' जैसी फिल्में आने वाली हैं। ये सभी फिल्में साल 2026 और 2027 तक रिलीज होंगी। अमिताभ बच्चन की आखिरी रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' थी, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
(इनपुट-आईएएनएस)