Advertisment

70th Filmfare Awards में चमका बच्चन परिवार: एक ही रात में तीनों को मिला सम्मान

70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में बच्चन परिवार के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन, तीनों को एक ही रात में सम्मानित किया गया। उन्होंने जनता और फिल्मफेयर के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

author-image
YBN News
amitabh

amitabh Photograph: (ians)

मुंबई। 70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में बच्चन परिवार ने इतिहास रच दिया। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन-तीनों को एक ही रात में सम्मानित किया गया। समारोह में तीनों को एक साथ मंच पर देखकर दर्शक भावुक हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। अमिताभ बच्चन ने इसके लिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए बताया कि वह कितने खुश हैं। साथ ही उन्होंने जनता और फिल्मफेयर के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में बच्चन परिवार के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन, तीनों को एक ही रात में सम्मानित किया गया। 

मालूम हो कि इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "एक परिवार… एक ही इंडस्ट्री में एक ही परिवार के तीन सदस्य और एक ही दिन में तीन पुरस्कार। फिल्मफेयर के 70 साल पूरे होने पर जया को सम्मानित किया गया, अभिषेक को 2025 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मुझे भी 70 साल के जश्न में सम्मानित किया गया। जया, अभिषेक और मैं, हमारा सौभाग्य और दर्शकों के प्रति पूर्ण आभार। बहुत-बहुत धन्यवाद।"

Advertisment

दर्शकों के प्रति आभार

इस वीडियो में अमिताभ कहते हैं, "जया, अभिषेक और मैं, ये हमारा सौभाग्य है और दर्शकों के प्रति पूर्ण आभार व्यक्त करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।"

बता दें कि अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके काम के लिए 'बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल मेल' का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। उन्होंने यह सम्मान कार्तिक आर्यन के साथ साझा किया, जिन्हें उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए सम्मानित किया गया था।

Advertisment

अवॉर्ड लेते समय अभिषेक भावुक

अवॉर्ड लेते समय अभिषेक बच्चन थोड़े भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि वह वर्षों से इस भाषण को देने का अभ्यास कर रहे थे और आज यह पूरा हो गया। अभिषेक बच्चन ने कहा, "इस साल फिल्म उद्योग में मेरे 25 साल पूरे हो रहे हैं और मुझे याद नहीं कि मैंने इस पुरस्कार के लिए कितनी बार भाषण देने की प्रैक्टिस की है। यह एक सपना रहा है और मैं बहुत भावुक और विनम्र हूं कि यह पूरा हो गया। अपने परिवार के सामने प्राप्त करना इसे और भी खास बना देता है।"

अवॉर्ड पत्नी और बेटी को समर्पित

अभिषेक बच्चन ने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी ऐश्वर्या रायऔर बेटी आराध्या को समर्पित करते हुए कहा, "ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे अपने सपनों को पूरा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद। यह फिल्म एक पिता और बेटी के बारे में है, और मैं इसे अपने हीरो, अपने पिता और अपनी दूसरी हीरो, अपनी बेटी को समर्पित करना चाहता हूं।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment