/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/amitabh-2025-10-13-14-44-13.jpg)
amitabh Photograph: (ians)
मुंबई। 70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में बच्चन परिवार ने इतिहास रच दिया। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन-तीनों को एक ही रात में सम्मानित किया गया। समारोह में तीनों को एक साथ मंच पर देखकर दर्शक भावुक हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। अमिताभ बच्चन ने इसके लिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए बताया कि वह कितने खुश हैं। साथ ही उन्होंने जनता और फिल्मफेयर के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।
70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में बच्चन परिवार के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन, तीनों को एक ही रात में सम्मानित किया गया।
T 5530(i) - एक परिवार.. एक ही परिवार के तीन सदस्य .. तीनों का एक ही व्यवसाय .. और एक ही दिन तीन पुरस्कार
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 13, 2025
70 years of filmfare honouring Jaya .. Best actor of 2025 for Abhishek .. and yours truly for the 70 years celebration ..
Jaya Abhishek aur man .. हमारा बहुत बड़ा… pic.twitter.com/b48vFcfJHK
मालूम हो कि इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "एक परिवार… एक ही इंडस्ट्री में एक ही परिवार के तीन सदस्य और एक ही दिन में तीन पुरस्कार। फिल्मफेयर के 70 साल पूरे होने पर जया को सम्मानित किया गया, अभिषेक को 2025 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मुझे भी 70 साल के जश्न में सम्मानित किया गया। जया, अभिषेक और मैं, हमारा सौभाग्य और दर्शकों के प्रति पूर्ण आभार। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
दर्शकों के प्रति आभार
इस वीडियो में अमिताभ कहते हैं, "जया, अभिषेक और मैं, ये हमारा सौभाग्य है और दर्शकों के प्रति पूर्ण आभार व्यक्त करता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद।"
बता दें कि अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके काम के लिए 'बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल मेल' का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। उन्होंने यह सम्मान कार्तिक आर्यन के साथ साझा किया, जिन्हें उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए सम्मानित किया गया था।
अवॉर्ड लेते समय अभिषेक भावुक
अवॉर्ड लेते समय अभिषेक बच्चन थोड़े भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि वह वर्षों से इस भाषण को देने का अभ्यास कर रहे थे और आज यह पूरा हो गया। अभिषेक बच्चन ने कहा, "इस साल फिल्म उद्योग में मेरे 25 साल पूरे हो रहे हैं और मुझे याद नहीं कि मैंने इस पुरस्कार के लिए कितनी बार भाषण देने की प्रैक्टिस की है। यह एक सपना रहा है और मैं बहुत भावुक और विनम्र हूं कि यह पूरा हो गया। अपने परिवार के सामने प्राप्त करना इसे और भी खास बना देता है।"
अवॉर्ड पत्नी और बेटी को समर्पित
अभिषेक बच्चन ने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी ऐश्वर्या रायऔर बेटी आराध्या को समर्पित करते हुए कहा, "ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे अपने सपनों को पूरा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद। यह फिल्म एक पिता और बेटी के बारे में है, और मैं इसे अपने हीरो, अपने पिता और अपनी दूसरी हीरो, अपनी बेटी को समर्पित करना चाहता हूं।"
(इनपुट-आईएएनएस)