डेस्क, वाईबीएन नेटवर्क | अगर आप कम पैसों में एक ग्लोइंग स्कीन चाहते हैं, तो टमाटर एक बेहतर विकल्प हो सकता है। टमाटर पेट के लिए तो अच्छा है ही ये त्वचा के लिए भी चमत्कारी है। टमाटर में चेहरे को आसानी से सुंदर, आकर्षक और चमक बढ़ाने की क्षमता है। टमाटर में विटामिन ए, सी और की भरपूर मात्रा है। ये सभी विटामिन्स त्वचा के बेहद ही फायदेमंद है।
टमाटर के ये गुण बना सकते हैं खूबसूरत स्किन
बता, दें टमाटर में कई गुण है जो चेहरे के लिए लाभकारी है। टमाटर में एक ऐसी खटास है जो त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने में मददगार होती है। मुहासों के इलाज में भी मदद करती है। टमाटर का उपयोग लोग फ्री रेडिकल्स को हटाने के लिए भी किया जाता है। टमाटर का फेस पैक चेहरे के काले धब्बे, पिगमेंटेशन, झुर्रियां और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में कारगार है।
ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल
- ताजे टमाटर को आधा काट लें और फिर त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। 15- 20 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा करने से स्किन पिगमेंटेशन दूर करने में मदद मिलेगी।
- टमाटर को अच्छी तरह से मैश करें और उसमें एक बड़ा चम्मच दही मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर लगाए। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह मुहांसों के लिए बेहतरीन मास्क है।
- दो से तीन चम्मच टमाटर की प्यूरी लें और इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालें और मिला लें। अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाकर 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा चमकदार बनेगी।