Advertisment

वैन के बाहर मेकअप कराती दिखीं Bhojpuri Actress रानी चटर्जी, कहा- 'याद आ गए पुराने दिन'

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर चीज और शूटिंग के पलों को साझा करती रहती हैं। वह मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं।

author-image
YBN News
Ranichatarjeenews

Ranichatarjeenews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई, आईएएनएस। भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर चीज और शूटिंग के पलों को साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं। वह ये मेकअप किसी वैनिटी वैन में नहीं बल्कि खुले मैदान में कराती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया। 

Advertisment

बेहद खूबसूरत कैप्शन

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह खुले मैदान में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। एक तरफ जहां उनका मेकअप हो रहा है, वहीं उनकी हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों को सेट कर रही हैं। इस दौरान वह कॉफी का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने वी नेक वाला नीले रंग का गाउन पहना हुआ है।

अनुभव हमेशा काम से आता

Advertisment

इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, ''अनुभव हमेशा काम से आता है। आज वैन में बाहर मेकअप किया तो पुराने शूट के दिनों की याद आ गई।"दरअसल, रानी ने अपने उस दौर की यादें ताजा की, जब एक्ट्रेसेज को शूटिंग के दौरान कम सुविधाओं में काम करना पड़ता था।

जया बच्चन

बता दें कि कई अभिनेत्रियों ने वैनिटी वैन न होने पर होने वाली परेशानियों के बारे में इंटरव्यू में खुलकर बात की हैं। दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने नातिन नव्या नंदा के पोडकास्ट में बताया था कि कई बार सिर्फ कपड़े नहीं, बल्कि पीरियड्स के दौरान पैड भी पेड़ के पीछे जाकर बदलने पड़ते थे और यूज्ड पैड फेंकने की भी जगह नहीं होती थी, उन्हें साथ ही लेकर चलना पड़ता था, जब तक घर न पहुंच जाओ।

Advertisment

मुमताज

वहीं दिग्गज अदाकारा मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'आप की कसम' के गाने 'जय जय शिव शंकर' की शूटिंग के दौरान उन्हें जब टॉयलेट जाना होता था, तो वह अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ पहले सही जगह ढूंढती थीं।

आशा पारेख

Advertisment

आशा पारेख ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के दौरान वैनिटी वैन के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि उनके दौर में हीरोइनों को झाड़ियों के पीछे कपड़े बदलने पड़ते थे। अगर स्टूडियो में शूटिंग हो रही है, तो वहां बाथरूम की सुविधा नहीं होती थी। ऐसे में एक्ट्रेसेज पूरा दिन बिना टॉयलेट जाए बिता देती थीं।

Advertisment
Advertisment