Advertisment

'झुलनी' पर भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान का धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन और स्टेप्स से लूटी महफिल

भोजपुरी इंडस्ट्री की चकाचौंध दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां फिल्मों और गानों का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कलाकार भी अपने टैलेंट को सामने लाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सपना चौहान भोजपुरी गाने 'झुलनी' पर डांस करती नजर आ रही है।

author-image
YBN News
SapnaChauhandanceJhuln

SapnaChauhandanceJhuln Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। भोजपुरी इंडस्ट्रीकी चकाचौंध दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां फिल्मों और गानों का स्तर लगातार ऊंचा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कलाकार भी अपने टैलेंट को सोशल मीडिया के जरिए सामने लाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आजकल इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक्टर्स और एक्ट्रेसेस अपने नए-नए डांस वीडियो और रील्स पोस्ट कर फैंस के दिलों में खास जगह बना रहे हैं। भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा सपना चौहान भी इन्हीं में से एक हैं, जो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ नया लेकर आती हैं। मंगलवार को उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो साझा किया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। 

भोजपुरी गाने 'झुलनी'

वीडियो में सपना चौहान भोजपुरी गाने 'झुलनी' पर अपने एक साथी कलाकार के साथ डांस करती नजर आ रही है। सपना ने ब्लू कलर की डेनिम जींस और मरून कलर की हुडी पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है।

जोश के साथ डांस

पूरे वीडियो में सपना जिस जोश के साथ डांस कर रही हैं, वह उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। खास बात ये है कि गाने के बोल के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन और स्टेप्स भी इतने दमदार हैं कि लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए सपना ने अपने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा- "झुलनी", और उसके साथ एक 'फायर' इमोजी का इस्तेमाल किया।

फैंस के कमेंट

इस वीडियो को देखकर सपना चौहान के फैंस भी कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "वाह, क्या डांस किया है!" तो दूसरे फैन ने लिखा, "आप तो हर बार कुछ नया ले आती हो!" एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, "सपना जी, आपका स्टाइल और एक्सप्रेशन दोनों लाजवाब हैं!" वहीं कई फैंस ने कमेंट्स में 'हार्ट' और 'फायर' इमोजी भेजे हैं।

Advertisment

बता दें कि भोजपुरी गाने 'झुलनी' में त्रिशा कर मधु और यश कुमार नजर आ रहे हैं। इस गाने को यश कुमार और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा का है। गाने के बोल धर्म हिंदुस्तानी ने लिखे हैं और इसका निर्देशन दिवाकर पांडेय और ऋषु ने मिलकर किया है।

Advertisment
Advertisment