Advertisment

Celebrate 73rd Birthday: पत्नी किरण को अनुपम खेर ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा– 'तुम अनोखी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर शनिवार को अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके पति अनुपम खेर ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की खूबियों का जिक्र किया। 

author-image
YBN News
KIRANANUPAM

KIRANANUPAM Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता किरण खेर शनिवार को अपना 73वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके पति अनुपम खेर ने उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की खूबियों का जिक्र किया और कहा कि वह खूबसूरत, थोड़ी अधीर और अनोखी शख्सियत हैं। 

73वां जन्मदिन सेलिब्रेट

अनुपम ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह किरण खेर के साथ नजर आ रहे हैं। इनमें एक तस्वीर में दोनों अपने बेटे सिकंदर खेर के साथ दिखाई दे रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी किरण! हर साल तुम्हारे जन्मदिन पर नई-नई तस्वीरें ढूंढना मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी मैं लगभग हर साल वही तस्वीरें पोस्ट कर देता हूं, क्योंकि ये तस्वीरें सबसे अच्छी तरह बताती हैं कि तुम कौन हो।"

अनोखी शख्सियत

उन्होंने आगे लिखा, "मजेदार, खूबसूरत, जल्दी-जल्दी फैसले लेने वाली, प्यार करने वाली, दयालु, सहानुभूति रखने वाली, थोड़ी अधीर, मस्ती-भरी और जिंदगी की एक अनोखी शख्सियत हो आप।" उन्होंने किरण के लिए लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना की। अनुपम ने आगे लिखा, "भगवान आपको लंबी और सेहतमंद जिंदगी दें। आप हमेशा खुश और शांत रहें, हमेशा प्यार और दुआएं.. जन्मदिन मुबारक हो किरण।"

Advertisment

दोनों की लव स्टोरी

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो 1980 के दशक में किरण की जिंदगी का स्ट्रगल टाइम चल रहा था। वह फिल्मों में काम पाने के लिए प्रोड्यूसर्स से मिलने जाती थीं। उस समय उनकी मुलाकात अनुपम से हुई। उस दौरान वह भी खुद एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे। दोनों पहले चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में साथ थे, लेकिन एक-दूसरे को थोड़ा बहुत ही जानते थे। दोनों के बीच पहचान बढ़ी तो दोस्ती का रिश्ता बना। इस दौरान दोनों ही शादीशुदा थे, लेकिन अपनी शादी से खुश नहीं थे। दोनों एक-दूसरे से अपना दर्द बांटते थे, इस दौरान धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

जिसके बाद किरण और अनुपमने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया। दोनों ने अपने-अपने पहले जीवनसाथी को तलाक देकर अलविदा कह दिया और नए सफर पर चल पड़े। साल 1985 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Advertisment
Advertisment