/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/2pzzLqt96n8AHaLcnbyE.jpg)
ActressNeenaGupta Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेहतरीन एक्टिंग के लोग दीवाने रहते हैं। उन्होंने अपने के दम पर सिनेमा की दुनिया में अलग ही पहचान बनाई है। 65 साल का नीना गुप्ता अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। वह हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन के लिए जाते हुए स्पॉट हुई हैं और उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया।
नीना गुप्ता का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसके पीछे उनकी शॉर्ट ड्रेस का होना है। लोग उन्हें सही से कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि नीना गुप्ता ने क्या पहना था और लोग उनको लेकर क्या कह रहे हैं।
नीना गुप्ता का वीडियो हो रहा है वायरल
नीना गुप्ता फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन के लिए निकलीं पैपराजी को जमकर पोज दिए। उनके साथ फिल्म के लीड स्टार आदित्य रॉय कपूर और सारा खान के अलावा अन्य सितारे नजर आए। फिल्म प्रमोशन के दौरान निकली नीना गुप्ता ने वन पीस शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और उसके ऊपर श्रग लिया था।
उन्होंने अपने लेग्स फ्लॉन्ट किए। नीना गुप्ता की छोटी ड्रेस देखकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया है। एक यूजर ने लिखा है, 'बुड्ढी प्लाजो पहनना भूल गई।' एक यूजर ने लिखा है, 'सलवार चोर ले गया।' एक यूजर ने लिखा है, 'कैसी ड्रेस पहनी है, उम्र की सारी हदें पार।' एक यूजर ने लिखा है, 'आंटी नीचे के कपड़े हैं कि नहीं या फिर पहनना भूल गई हो? मैं तो अपना पैंट पहनना कभी नहीं भूलता।'
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' जुलाई में होगी रिलीज
नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में काम करती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिम सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बताते चलें कि नीना गुप्ता फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम करती हैं। उनकी वेब सीरीज 'पंचायत' के तीन पार्ट काफी पसंद किए गए हैं। इस वेब सीरीज का चौथा पार्ट 'पंचायत 4' जुलाई में रिलीज होने वाला है।