/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/GrhJKH7EaxswRnWWK847.png)
00:00/ 00:00
लाइफस्टाइल:कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में जब ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर उतरीं, तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं। मांग में सिंदूर, हैवी रूबी ज्वेलरी और पारंपरिक सफेद बनारसी साड़ी में सजी ऐश्वर्या ने भारतीय परंपरा और ग्लैमर का ऐसा संगम पेश किया कि महफिल ही लूट ली। रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या का यह लुक फिल्म निर्माता ओलिवर हर्मनस की ऐतिहासिक फिल्म “द हिस्ट्री ऑफ साउंड” के प्रीमियर के मौके पर देखने को मिला। इस खास मौके पर 51 वर्षीय ऐश्वर्या अपनी मुस्कान और गरिमामयी अंदाज़ से सबका दिल जीतती नज़र आईं। करीब दो दशकों से कान फिल्म महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं ऐश्वर्या ने इस बार भी अपने आउटफिट से एक सशक्त सांस्कृतिक संदेश दिया। उनका यह देसी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
स्टाइल और संस्कृति का अनोखा मेल
रेड कार्पेट पर सफेद बनारसी साड़ी के साथ सिंदूर और रूबी ज्वेलरी ने ऐश्वर्या को बिल्कुल रॉयल और रूटेड लुक दिया। यह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर गर्व के साथ प्रदर्शित करने का तरीका भी था।
फैंस हुए दीवाने
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के इस ट्रेडिशनल अवतार की जमकर सराहना हो रही है। कई यूज़र्स ने लिखा कि “ऐश्वर्या राय ही असली भारतीय सुंदरता की प्रतीक हैं।” वहीं कईयों ने उन्हें "रेड कार्पेट की क्वीन" कहा।इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की उपस्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिखाई दी है। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन का यह पारंपरिक लुक भारतीय सिनेमा और संस्कृति की खास पहचान बन गया। Cannes Fil Festival not present in content