Advertisment

Celina Jaitley ने 'उम्रवाद' को दी खुली चुनौती, कहा- 'मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर एक प्रेरणादायक पोस्ट के ज़रिए 'उम्रवाद' (ageism) को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उम्र चाहे जो हो, महिलाएं किसी भी उम्र में खुद को नए रूप में पेश कर सकती हैं।

author-image
Ranjana Sharma
_ Celina Jaitley
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लाइफस्‍टाइल:बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने बेशक एक्टिंग से दूरी बना रखी हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी लोगों के बीच बनी हुई है। वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा मैसेज देते हुए पोस्ट शेयर किया और बताया कि एक महिला की उम्र चाहे जो भी हो, वह किसी भी समय खुद को नए रूप में पेश कर सकती है और अपने करियर या जीवन में नई शुरुआत कर सकती है।

सेलिना ने आत्मविश्वास और तर्कों के साथ जवाब दिया

सेलिना जेटली ने 'उम्रवाद' के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई। उन्होंने 'नो फिल्टर' पोस्ट में बताया कि किसी ने हाल ही में उनसे कहा कि 39 की उम्र के बाद महिलाएं शोबिज में फीकी पड़ने लगती हैं, भले ही वे जवान दिखें। इस कमेंट से निराश होने के बजाय, सेलिना ने आत्मविश्वास और तर्कों के साथ जवाब दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम रील्स को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कि कई फुल-लेंथ फिल्मों से भी ज्यादा है। यह उदाहरण देकर उन्होंने साबित किया कि उम्र नहीं, टैलेंट और कनेक्शन मायने रखता है। उम्र के आधार पर किसी को भी परखना, खासकर महिलाओं को, गलत है। उन्होंने पुरुषों और महिलाओं दोनों से अपील की कि वे यह सोच छोड़ दें कि उम्र बढ़ने के बाद योगदान या पहचान खत्म हो जाती है।

मां बनने के बाद रफ्तार धीमी नहीं हुई

सेलिना ने मातृत्व पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद उनकी रफ्तार धीमी नहीं हुई, बल्कि इससे उन्हें आगे बढ़ने और सकारात्मक बदलाव लाने की ताकत मिली। हर चुनौती से वह और भी ज्यादा मजबूत बनी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह खूबसूरत पहाड़ों पर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नो फिल्टर, उन्होंने हाल ही में मुझसे कहा, '39 की उम्र के बाद महिलाएं इस इंडस्ट्री में फीकी पड़ने लगती हैं। आप 27 की लगती हो, लेकिन असली बात तो उम्र के अंकों की है। मैंने प्रतिक्रिया दी, तो फिर उन अंकों को ध्यान से देखो, क्योंकि ये बहुत शानदार साबित होंगे। मेरी कुछ इंस्टाग्राम रील्स को 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से बेहतर हैं। आप उम्र के कारण कभी भी साइडलाइन नहीं हो सकते।

मैं पहले से ज्यादा निखर गई हूं

उन्होंने आगे कहा कि अपने अनुभव से कहूं तो मैं पहले से ज्यादा निखर गई हूं। मां बनने से मेरा सफर रुका नहीं, बल्कि और सुनहरा हो गया है। हर मुश्किल और हर बार खुद को नया रूप देने की प्रक्रिया ने मुझे और ज्यादा मजबूत किया। मेरा सफर अभी बहुत आगे है। अभी तो शुरुआत है। मैं पहले से ज्यादा साहसी बन गई हूं। मैं अपना रास्ता खुद बनाऊंगी। सेलिना तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी। एक साल बाद उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम विराज और विंस्टन है। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक बार फिर से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इन दोनों में से केवल एक ही बच्चा जिंदा रह पाया था।
Advertisment
Advertisment
Advertisment