Advertisment

Birthday Celebration: 'छोटा तूफान'... बेटे राहिल के जन्मदिन पर जेनेलिया और रितेश का प्यार भरा संदेश

बॉलीवुड के मशहूर कपल जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने अपने छोटे बेटे राहिल के नौवें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट किया। इस मौके पर जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट करते हुए राहिल को 'छोटा तूफान' का टैग दिया।  

author-image
YBN News
GeneliaRitesh

GeneliaRitesh Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड के मशहूर कपल जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने अपने छोटे बेटे राहिल के नौवें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट किया। इस मौके पर जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट करते हुए राहिल को 'छोटा तूफान' का टैग दिया और कहा कि उनकी छोटी-छोटी चीजें उन्हें बेहद खुशी देती हैं। वहीं, रितेश ने कहा कि वह उन्हें प्रेरित करता है।  

बेटे राहिल के नौवें जन्मदिन पर...

जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो किसी फुटबॉल मैदान की हैं। तस्वीरों में वह अपने बेटे राहिल के साथ नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में जेनेलिया ने लिखा, ''मेरे प्यारे राहिल, तुम मेरे 'छोटे तूफान' हो, जिसने मुझे नरम और मजबूत बनाया है। कभी-कभी तुम मेरे धैर्य की परीक्षा लेते हो, घर पर शरारत करते हो और मुझे चौकन्ना रखते हो। अगले ही पल, तुम्हारी छोटी बाहें मेरे गले में इस तरह लिपट जाती हैं जैसे मैं तुम्हारी पूरी दुनिया हूं।''

उन्होंने आगे लिखा, ''राहिल, तुम्हारा प्यार बहुत गहरा है, तुम्हारी झप्पी बहुत असरदार है और तुम्हारी हंसी मेरी सारी थकान को खत्म कर देती है। हैप्पी बर्थडे बेटा! तुम सबसे खास हो, तुम हमेशा ऐसे ही बने रहो, कभी मत बदलना।" रितेश ने भी इंस्टाग्राम पर बेटे राहिल की फुटबॉल खेलते हुए फोटो शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी।

यादगार अनुभवों से भरा

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''तुम हमारे जीवन में खुशी, ऊर्जा और बहुत सारा प्यारलेकर आए हो। तुम्हें बड़ा होते देखना हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। तुम निडर हो, मौज-मस्ती करना तुम्हें बेहद पसंद है और फुटबॉल तुम बहुत अच्छा खेलते हो। तुम हमेशा दिल से सपने देखते हो और हर मुश्किल का सामना हिम्मत से करते हो। यह सब हमें प्रेरित करता है। तुम चाहे फुटबॉल में गोल मारो या अपनी हंसी से सबका दिल खुश करो, तुम हमारे जीवन में प्यार और गर्व लेकर आते हो।''

Advertisment

एक्टर ने आगे लिखा, ''हमेशा वैसे ही अद्भुत, बहादुर और मेहनती रहो, जैसे तुम हो। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। इस प्यार को शब्दों में बताना मुश्किल है। ये नया साल तुम्हारे लिए मस्ती, फुटबॉल और यादगार अनुभवों से भरा हो। जन्मदिन मुबारक हो बेटा।''

Advertisment
Advertisment