Advertisment

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का 77वां जन्मदिन: सायरा बानो ने शेयर किया किस्सा

ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी आज भी भारतीय सिनेमा की गरिमा और सौंदर्य की मिसाल मानी जाती हैं। पहली बार में ही हेमा मालिनी की खूबसूरती पर मोहित होनेवाली सायरा बानो ने जन्मदिन पर शेयर किया किस्सा।

author-image
YBN News
hemashayara

hemashayara Photograph: (ians)

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने दौर में उन्होंने न सिर्फ सुपरहिट फिल्में दीं बल्कि कई बार हीरो से ज्यादा फीस लेकर इतिहास रचा। 'सीता और गीता', 'शोले', 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। राजनीति और शास्त्रीय नृत्य में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर फैंस, सेलेब्स और उनके साथी कलाकार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हेमा मालिनी आज भी भारतीय सिनेमा की गरिमा और सौंदर्य की मिसाल मानी जाती हैं। पहली बार में ही हेमा मालिनी की खूबसूरती पर मोहित होनेवाली सायरा बानो ने जन्मदिन पर शेयर किया किस्सा।

हीरो से ज्यादा फीस लेने वाली अदाकारा

मालूम हो कि अपने जमाने में हीरो से भी ज्यादा फीस लेने वाली और भारतीय सिनेमा की सफल अदाकारा हेमा मालिनी अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। लेजेंड्री अदाकारा सायरा बानो ने अब हेमा मालिनी के लिए दिल खोलकर लंबा-चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उन्हें दिल से दुआ दी है।

पुरानी फोटो शेयर की

जानकारी हो कि सोशल मीडिया पर सायरा बानो ने अपनी, हेमा मालिनी और दिलीप कुमार की पुरानी फोटो शेयर की है, और उन्होंने अपनी और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया है। उन्होंने बताया कि पहली बार जब उन्होंने हेमा मालिनी को देखा था, तो, वो उनकी खूबसूरती, चेहरे के शांत भाव और ग्रेस पर मोहित हो गई थीं। सायरा बानो ने कैप्शन में लिखा, हमारी पहली मुलाकात 1966 में आरके स्टूडियो में 'दीवाना' के सेट पर हुई थी। मुझे आज भी याद है कि मैं कैसे उनके शांत स्वभाव, सुंदरता और ग्रेस पर मोहित हो गई थी। जिसके बाद हम सुरम्य कृष्ण राज सागर बांध पर शूटिंग के दौरान फिर मिले, जहां उनकी मां और हमारी मां और हम दोनों शूटिंग के बाद बैठकर घंटों बातें करते थे और हंसी मजाक करते थे।

Advertisment

एक्ट्रेस के पोस्ट

बता दें कि सायरा बानो हाल ही के दिनों में हेमा से मिलने के लिए उनके घर पहुंची थी और पुरानी यादों को ताजा किया था। सायरा बानो ने बालों में गोबान लगाने वाला किस्सा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि अम्मा हेमा के बालों में प्यारी खुशबू के लिए गोबान लगती थी और हम दोनों ही इस बात पर हंसते थे। एक्ट्रेस के पोस्ट से साफ है कि उनकी और हेमा मालिनी की दोस्ती काफी पुरानी और प्यारी है। 

फैंस ने की पोस्ट की तारीफ

फैंस भी सायरा बानों के पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं और हेमा मालिनी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "60 और 70 के दशक की दो खूबसूरत गॉर्जियस ब्यूटी एक साथ।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही कहा आपने, आज भी हेमा जी उतनी ही खूबसूरत और ग्रेसफुल हैं।"

Advertisment

दिलीप साहब की पुरानी यादें

बता दें कि सायरा बानो अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और दिलीप साहब की पुरानी यादें ताजा करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी और दिलीप कुमार की शादी की खूबसूरत फोटो डाली थी और अपने रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे।

जैकी श्रॉफ ने दी जन्मदिन की बधाई

दूसरी और जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हेमा मालिनी की कुछ पुरानी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा सम्मान आपके लिए हमेशा रहेगा। जन्मदिन मुबारक, हेमा मालिनी।" बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी गुरुवार को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

हेमा मालिनी ने 1960 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी मां, जया लक्ष्मी, भी चाहती थीं कि बेटी सिनेमा में बड़ा नाम कमाए। शुरुआती दिनों में हेमा को कई बार असफलता का सामना करना पड़ा। उन्होंने चेन्नई के कई स्टूडियो में स्क्रीन टेस्ट दिए, लेकिन तमिल निर्देशक सी.वी. श्रीधर ने 1964 में उन्हें यह कहकर ठुकरा दिया कि "उनके चेहरे में स्टार की चमक नहीं है।" इस बात ने हेमा को गहरा आघात पहुंचाया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। वहीं, अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म 'पांडव वनवासम' (1965) और तमिल फिल्म 'इधु सथियम' (1962) में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं।

अभिनेत्री को बॉलीवुड में पहला ब्रेक निर्देशक महेश कौल की फिल्म सपनों का सौदागर से मिला था। इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया था। फिल्म के लिए हेमा मालिनी की मां की मुलाकात निर्देशक सुब्रमण्यम से हुई थी, जिन्होंने उन्हें राज कपूर से मिलवाया था।

-

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment