/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/ZaoyoGNUebVgJt8Wegi6.jpg)
Types of sari petticoats Photograph: (Google)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
Types of sari petticoats: साड़ी को परफेक्ट लुक देने का काम सिर्फ एक ब्लाउज ही नहीं, बल्कि पेटीकोट भी करता है। पेटीकोट साड़ी में आपकी बॉडी को सही शेप देने के साथ ही लुक को भी अट्रैक्टिव बनाता है। ऐसे में अगर आप इस वेडिंग सीजन में अपनी साड़ी लुक से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए पेटीकोट के कुछ ऐसे टाइप लेकर आए हैं, जो आपकी साड़ी को सही शेप और फिटिंग देने में मदद कर सकते हैं।
लाइक्रा पेटीकोट
लाइक्रा फैब्रिक से बना पेटीकोट स्ट्रेचेबल होने के साथ ही आरामदायक भी होता है। ऐसा पेटीकोट हर बॉडी शेप पर आसानी से फिट हो जाता है, जिससे साड़ी को सही शेप और फिटिंग देने में मदद मिलती है। इस पेटीकोट के स्ट्रेचेबल होने से यह आपके मूवमेंट को बेहद आसान बनाता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/cXWlesPT21Nt5E2rMRll.jpg)
होजरी पेटीकोट
ज्यादातर शेपवियर इसी डेलीकेट और पतले फैब्रिक से ही बने होते हैं। अपने इसी खास गुण की वजह से ही यह नाजुक और पतला पेटीकोट साड़ी को सही वॉल्यूम और शेप देने का काम करता है, जिससे साड़ी का लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/UxWo5zgW4HWV0jqrwPhP.jpg)
ए लाइन पेटीकोट
इस पेटीकोट को ए लाइन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका शेप 'ए' अक्षर जैसा ही होता है। ऐसा पेटीकोट देखने में काफी बड़ा और नीचे की तरफ से फैला हुआ होता है। सॉफ्ट सिल्क, जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ियों के साथ इस तरह के पेटीकोट परफेक्ट रहते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/32TvvJpxDW6VVCyOoRBX.jpg)
फिश कट पेटीकोट
फिश कट स्टाइल पेटीकोट स्ट्रेचेबल और स्टाइलिश होने के साथ ही आरामदायक भी होता है। अगर आप साड़ी में स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के टाइट फिटिंग वाले पेटीकोट आपके लिए परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/GgLcavqP0eJbYIKaQ8Vf.jpg)
साटन सिल्क पेटीकोट
अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं तो साटन सिल्क फैब्रिक वाले पेटीकोट आपकी लुक को परफेक्ट बनाने का काम करेंगे। ऐसे पेटीकोट का बेस देखने में काफी भारी लगता है. इससे साड़ी में शाइन आती है जिससे अट्रैक्टिव लुक पाने में मदद मिलती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/GacHJn2Y0n0lf4gtedRp.jpg)