Advertisment

Ways to style a blazer with saree: साड़ी के साथ ब्लेजर को करें इन 5 तरीकों से स्टाइल, दिखेंगी एकदम क्लासी

Ways to style a blazer with saree: साड़ी में अगर आप क्लासी और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आज हम आपको साड़ी को ब्लेजर के साथ स्टाइल करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

author-image
Pooja Attri
blazer with saree

blazer with saree Photograph: (instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Ways to style a blazer with saree: कई महिलाओं को साड़ी पहनना बेहद पसंद होता है, लेकिन सर्दी के मौसम में साड़ी को स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि कई महिलाएं विंटर्स में साड़ी पहनना अवॉइड करने लगती हैं। फैशन की अगर बात करें तो समय-समय पर नए-नए ट्रेंड्स सेट होते रहते हैं। उन्हीं में से एक है साड़ी के साथ ब्लेजर को पेयर करना। जैसे ही ब्लेजर की बात आती है तो दिमाग में प्रोफेशनल और वेस्टर्न लुक ही सामने आता है। लेकिन अगर आप साड़ी के साथ ब्लेजर को टीमअप करेंगी तो बेहद ट्रेंडी और मॉर्डन लुक अचीव कर सकेंगी। ऐसी स्टाइल की गई साड़ी को फॉर्मल, पार्टी और कैजुअल लुक में शामिल किया जा सकता है। आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और आम लड़कियां साड़ियों को मॉर्डन टच देकर अपने फैशन सेंस को बेहतर बना रही हैं। अगर आप भी साड़ी में क्लासी और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आज हम आपको साड़ी को ब्लेजर के साथ स्टाइल करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं।  

ब्लेजर के साथ बेल्ट को करें टीमअप 

साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए आप ब्लेजर के ऊपर एक फैंसी और स्टाइलिश बेल्ट लगाएं। इससे न सिर्फ आपकी कमर हाईलाइट होगी, बल्कि इससे लुक को वेस्टर्न फिनिश भी मिलेगा। ऐसे लुक सेमी-फॉर्मल इवेंट्स या ऑफिस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं।

blazer with saree
blazer with saree Photograph: (instagram)

साड़ी के साथ पहनें कंट्रास्ट ब्लेजर 

अगर आप साड़ी में क्लासी लुक अचीव करना चाहती हैं तो ब्लेजर और साड़ी के कलर को कंट्रास्ट में रखें। आपकी साड़ी अगर डार्क कलर की है तो लाइट कलर का ब्लेजर पहनें। ऐसे लुक हर तरह के फेस्टिवल से लेकर पार्टी के लिए परफेक्ट च्वाइस होते हैं। 

Advertisment
blazer with saree
blazer with saree Photograph: (instagram)

ओवरसाइज्ड ब्लेजर दिखेगा स्टाइलिश

अगर आप साड़ी में बोहो और कैजुअल लुक अचीव करना चाहती हैं तो साड़ी को ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ स्टाइल करें। लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए साड़ी के साथ स्नीकर्स या हाई हील्स पहनें।

blazer with saree
blazer with saree Photograph: (instagram)

जैकेट स्टाइल में कैरी करें ब्लेजर 

Advertisment

साड़ी में अगर आप सेलिब्रिटी स्टाइल में दिखना चाहती हैं तो ब्लेजर को जैकेट की तरह साड़ी के पल्लू के साथ पेयर करें। अगर आप चाहें तो ब्लेजर के बटन लगाकर भी इसे कवर-अप लुक देने का काम कर सकती हैं। ऐसे स्टाइल सर्दियों में बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखते हैं।

blazer with saree
blazer with saree Photograph: (instagram)

सिंपल साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लेजर 

अगर बेहद सिंपल साड़ी वियर कर रही हैं तो प्रिंटेड या फ्लोरल प्रिंटेड ब्लेजर का कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने का काम करेगा। ऐसे स्टाइल हर तरह की पार्टी के लिए परफेक्ट साबित होते हैं।

Advertisment
blazer with saree
blazer with saree Photograph: (instagram)

Advertisment
Advertisment