Advertisment

गर्मियों में पहनें Casual Dress, समर सीजन के लिए बेस्ट आउटफिट आईडिया

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इन दिनों में हर कोई गर्मी और पसीने से परेशान रहता है। समर सीजन में कपड़ों का चुनाव बेहद सोच समझकर करना चाहिए। इस मौसम में कैजुअल ड्रेस पहनना बेहतरीन ऑप्शन है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
strep dress, fashion
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इन दिनों में हर कोई गर्मी और पसीने से परेशान रहता है। समर सीजन में कपड़ों का चुनाव बेहद सोच समझकर करना चाहिए। इस मौसम में कैजुअल ड्रेस पहनना बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसे आउटफिट पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं और देखने में भी सुंदर लगते हैं। आज हम आपको कैजुअल ड्रैसेज के कुछ खास आईडियाज देने जा रहे हैं। 

स्ट्रैप ड्रेस 

गर्मियों के दिनों में स्ट्रैप ड्रेस पहनना बेहतरीन ऑप्शन है। दरअसल, स्ट्रैप ड्रेस पैक नहीं रहती है और खुली हुई रहती है, जिससे ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं होता है। ऐसे ड्रेसेज में हमारी बॉडी भी कंफर्टेबल होती है और ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगती है। समर सीजन में फ्लोरल या सॉलिड रंगों की स्ट्रैप ड्रेस पहन सकते हैं। ऐसी ड्रेसेज आपके लुक को भी आकर्षक बनाएंगी। 

मैक्सी ड्रेस 

मैक्सी ड्रेस एकदम कैजुअल लुक देती है। अगर आप एकदम आरामदायक कपड़ने पहनना चाहते हैं तो मैक्सी ड्रेस पहन सकते हैं। मैक्सी ड्रेस कॉटन जैसे आरामदायक मटैरियल में खरीदें, ताकि ये आरामदायक रहे। आजकल मैक्सी ड्रेस भी काफी स्टाइलिश अंदाज में आते हैं, जिन्हें आप घर के अलावा बाहर पार्टियों में भी पहन सकते हैं। 

टी-शर्ट और जींस

गर्मियों के दिनों में ज्यादातर लोग जींस जैसे मोटे कपड़े पहनने से बचते हैं, लेकिन अगर सही जींस का चुनाव करें तो ये काफी आरामदायक साबित हो सकता है। गर्मियों के दिनों में लूज जींस पहनें, जिसका मटीरियल भी पतला हो। इसके साथ ढीली-ढाली टी शर्ट पहनें। ये लुक काफी कूल लगेगा। ढीली टी शर्ट और जींस कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लगेगा। 

कॉटन कुर्ता और प्लाजो

Advertisment

अगर आप इंडियन वियर पहनना पसंद करते हैं तो गर्मियों के दिनों में कॉटन के कुर्ते और प्लाजो पहन सकते हैं। कई लोग चूड़ीदार लैगी के साथ कुर्ते पहनते हैं, जो गर्मी में परेशानी का सबब बन सकते हैं। इन दिनों में आप कॉटन के कुर्ते पहनें। ऐसे कुर्तों को कॉटन के ढीले-ढाले प्लाजो के साथ पहन सकते हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ-साथ देखने में काफी स्टाइलिश भी लगते हैं। 

शर्ट और शॉर्ट्स

गर्मी के दिनों में कॉटन मटेरियल पहनना बहुत आरामदायक होता है। आप ढीले और आरामदायक शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहन सकते हैं। कॉटन शर्ट और शॉर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, ये कूल लुक देता है। यह लुक खासकर गर्मियों में बहुत कंफर्टेबल होता है और देखने में भी आकर्षक लगता है। 

dress

Advertisment
Advertisment