Advertisment

Filmmaker-choreographer फराह खान राजकुमार राव संग पहुंचीं शिरडी, किए साईं बाबा के दर्शन

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान शुक्रवार को मुंबई स्थित साईं बाबा के मंदिर पहुंचीं। फराह के साथ पत्रलेखा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव भी नजर आए। फराह ने बताया, “मैं बचपन से साईं मंदिर आती रही हूं और यहां आकर बहुत अच्छा लगता है।

author-image
YBN News
frahrajkumar

frahrajkumar Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान शुक्रवार को मुंबई स्थित साईं बाबा के मंदिर पहुंचीं। फराह के साथ पत्रलेखा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव भी नजर आए।  

International Happiness Day: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने कहा- मेरा काम मेरी खुशी का कारण

साईं बाबा के दर्शन के बाद फराह खान (farah khan) और राजकुमार राव मीडिया से मुखातिब हुए। फराह ने बताया, “मैं बचपन से साईं मंदिर आती रही हूं और यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। पिछली बार मैं साजिद के साथ आई थी, मुझे जब भी लगता है कि बाबा का बुलावा आया है, चली आती हूं। साल में एक बार तो दर्शन करने के लिए जरूर आती हूं।“

मेरी बाबा पर खूब श्रद्धा है

फराह ने बाबा संग अपने एक खास लगाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं देश में रहूं या विदेश में रहूं, जब भी भगवान से कुछ मांगती हूं या उनसे मिन्नत करती हूं कि मेरी मुराद पूरी कर दो, मैं आपके द्वार आऊंगी, तो वह पूरी जरूर करते हैं। मेरी बाबा पर खूब श्रद्धा है।“

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Workout: एक्ट्रेस  Rashmika Mandanna को जिम में पसीना बहाना पसंद, वर्कआउट फोटो शेयर की

दर्शन के बाद अच्छी अनुभूति होती

माथे पर पीला तिलक लगाए और हाथ में प्रसाद के रूप में मिले फूल को लेकर भक्ति में डूबे दिखे अभिनेता राजकुमार राव ने दर्शन करने के अपने अनुभव पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा, “बाबा का दर्शन करने के बाद बहुत अच्छी अनुभूति होती है। जब मैं बाबा के सामने खड़ा रहता हूं तो जो महसूस होता है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।“

यह भी पढ़ें: 'इश्कजादे' अभिनेत्री Parineeti Chopra ने हिमाचल प्रदेश में अपने शूटिंग शेड्यूल की दिखाई झलक

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Advertisment

सामने आए एक वीडियो में फराह खान, राजकुमार राव के साथ हुमा कुरैशी और पत्रलेखा भी नजर आईं। राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वामिका गब्बी के साथ कॉमेडी-ड्रामा 'भूल चूक माफ' में नजर आएंगे, जिसका टीजर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया है।

टाइम लूप पर बनी फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की शादी 29 और 30 के चक्कर में फंसी जाती है। 'भूल चूक माफ' का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। वहीं, फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने अपने पति जहीर इकबाल के लिए लिखा पोस्ट- मैंने एक भी दिन बर्बाद नहीं किया

Farah Khan entertainment news
Advertisment
Advertisment