Advertisment

रिश्तों से बंधी गौरी: Garima Kishnani का नया अवतार, मासूम चेहरे के पीछे छिपे हैं खतरनाक इरादे

अभिनेत्री गरिमा किशनानी टीवी शो 'रिश्तों से बंधी गौरी' में पहली बार नकारात्मक (नेगेटिव) किरदार निभा रही हैं। अब तक सीधे-सादे और पारंपरिक रोल निभाने वाली गरिमा इस बार एक रहस्यमयी और चालाक किरदार में नजर आएंगी।

author-image
Ranjana Sharma
Kashi22 (4)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
लाइफस्‍टाइल: अभिनेत्री गरिमा किशनानी पहली बार टीवी शो 'रिश्तों से बंधी गौरी' में नकारात्मक किरदार निभाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस किरदार की खास बात यह है कि उनके चेहरे और बर्ताव से कोई नहीं पता लगा सकता कि उनके इरादे बुरे हैं। इस शो में गरिमा किशनानी एक नए अवतार में नजर आएंगी। वह लोगों को धोखा देने के लिए खुद को गौरी बताती हैं, लेकिन असल में उनकी पहचान कुछ और ही होती है।
Advertisment

अब तक पारंपरिक किरदार निभाए हैं

गरिमा ने कहा, मैंने अब तक ज्यादातर सीधे-सादे और पारंपरिक किरदार निभाए हैं, लेकिन 'रिश्तों से बंधी गौरी' में मैं एक ऐसी लड़की का रोल कर रही हूं, जिसकी सोच बिल्कुल अलग है। इस रोल को निभाने में मजा इसलिए आ रहा है क्योंकि उसके चेहरे या बर्ताव से यह समझ ही नहीं आता कि उसके इरादे गलत हैं। यही रहस्य इस किरदार को खास और दिलचस्प बनाता है और इसी वजह से मैं इस रोल की ओर खींची चली आई हूं।उन्होंने आगे कहा, ''मैं पहली बार ऐसा किरदार निभा रही हूं जिसमें अच्छा और बुरे दोनों पहलू हैं, मुझे यह नया बदलाव काफी अच्छा लग रहा है। यह किरदार मेरे लिए कुछ नया और अलग है। इसे निभाने में मजा आ रहा है।

गरिमा को पहला नगेटिव रोल

Advertisment
गरिमा ने कहा, "यह मेरा पहला निगेटिव रोल है, और मैं इस अनुभव का पूरा आनंद ले रही हूं। इस रोल की वजह से मुझे अपनी आरामदायक छवि से बाहर निकलने का मौका मिला है। मेरा किरदार कहानी में बड़ा मोड़ लाता है। हालांकि यह रोल थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इससे मुझे एक एक्टर के तौर पर सीखने और आगे बढ़ने में मदद मिल रही है।

दर्शकों ने किरदारों को प्यार और समर्थन दिया

गरिमा को उम्मीद है कि लोग उन्हें इस नए रूप में भी पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, "जैसे दर्शकों ने मेरे पिछले किरदारों को प्यार और समर्थन दिया, वैसे ही मैं उम्मीद करती हूं कि वे मुझे इस नए अवतार में भी अपनाएंगे और अपना समर्थन देंगे। रिश्तों से बंधी गौरी' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसकी जबरदस्ती शादी करवाई जाती है। अब वह बुंदेला परिवार का हिस्सा बन हर दिन नई-नई मुश्किलों का सामना हिम्मत और विश्वास के साथ कर रही है। इस शो में ईशा पाठक, सावी ठाकुर और स्वाति शाह जैसे कलाकार हैं। यह शो सन नियो चैनल पर प्रसारित होता है।
Advertisment
Advertisment