/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/face-mask-2025-07-26-11-05-54.png)
FACE MASK
गर्मियों मे त्वचा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस मौसम में पसीना, धूल, प्रदूषण और तेज़ धूप आपकी त्वचा को खराब कर देती है और उसे रूखा, और डल बना देते हैं। इस जरूरत को पूरा कर सकता है एक साधारण लेकिन बेहद असरदार चिया सीड्स फेस मास्क।
चिया सीड्स छोटे जरूर होते हैं लेकिन इसमें बड़े फायदे छिपे हैं। ये फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। स्किन पर लगाने से ये त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करते हैं, सूजन को कम करते हैं और नेचुरल ग्लो लाते है। गर्मियों में जब स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है, तब चिया सीड्स फेस मास्क आपकी स्किन को ठंडक देने का काम करता है।
सामग्री
1 चम्मच चिया सीड्स
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाब जल (रोज़ वॉटर)
1\2 चम्मच शहद (ऑप्शनल)
बनाने और लगाने का तरीका
1. सबसे पहले चिया सीड्स को थोड़े से पानी में 15-20 मिनट भिगो दें। जब ये जेल जैसी बनावट ले ,तब इस्तेमाल करें।
2. अब इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल और शहद मिलाएं।
3. इसको अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
4. इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे
यह मास्क स्किन को डीप हाइड्रेशन देता है।
सनटैन और जलन को कम करता है।
त्वचा को ठंडक और एक फ्रेश लुक देता है।
त्वचा को निखारने में मदद करता है।
गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की ज़रूरत नहीं होती। अगर आप चाहें तो घर में मौजूद चिया सीड्स से ही अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लो और दे सकते हैं। हफ्ते में दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें और फर्क खुद महसूस करें।