/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/mo0lHNrsFhyTh68IoNdX.jpg)
Greasy Hair in Winter Photograph: (Google)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
Greasy Hair in Winter: सर्दियों का मौसम आते ही बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं। ऐसा बालों में नमी पैदा होने की वजह से होता है। फिर इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट्स का सहारा लेने लगते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ कारगर घरेलू नुस्खों की मदद से भी बालों की इस समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए 2 ऐसे होममेड ऑयल लेकर आए हैं, जिनके उपयोग से हेल्दी और शाइनी बाल पाने में मदद मिलती है।
टी ट्री ऑयल
स्कैल्प में मौजूद ऑयल को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल में एंटी फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/8bMM7i2XXHYJVZnsDvOV.jpg)
बालों में टी ट्री ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच टी ट्री ऑयल डालें।
- फिर इसमें 2 चम्मच कोकोनट ऑयल डालकर मिलाएं।
- अब तेल के इस मिक्सर को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों की मसाज करें।
- फिर करीब 1 घंटे बाद एक माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
- इससे बालों में मौजूद सारा एक्स्ट्रा ऑयल कम हो जाएगा।
एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)
अगर आप बालों में मौजूद नमी को कम करना चाहते हैं तो एप्पल साइडर विनेगर का भी उपयोग कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर का पीएच लेवल बालों से एक्स्ट्रा ऑयल तो कम करने में बेहद मददगार साबित होता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/FHcIKZM2Q74qaWLeMVWP.jpg)
ऐसे करें एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग
- सबसे पहले 1 कप पानी में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
- फिर इस पानी की मदद से बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।
- लेकिन ध्यान रहे इसके बाद बालों में शैंपू न लगाएं. अगर आप चाहें तो पहले शैंपू कर सकते हैं।
- इससे बालों का चिपचिपापन तो दूर होगा ही, साथ ही इससे बाल चमकदार भी बनते हैं।