/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/kTyDJWUmgrrBQjc31c1p.jpg)
Niyabride Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस।अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ कोर्ट मैरिज कर सबको चौंका दिया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना ने अपनी शादी की एक और झलक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ‘सादगी’ के बारे में बात की। अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए यही मायने रखता है।
शादी की अनदेखी तस्वीरें
हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं इस खास दिन पर खुद को उतना ही साधारण रखने में कामयाब रही, जितना मैंने सोचा था। न भारी लहंगा, न भारी मेकअप, न हेयरस्टाइल।”
उन्होंने कहा कि उन्हें चमक-दमक की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके आसपास का प्यार और देखभाल ही उन्हें चमकाता है। हिना ने लिखा, “मैं अपने चारों ओर प्यार की आभा से संतुष्ट हूं। यही मेरे लिए मायने रखता है।”
गुलाबी घूंघट
हिना की साड़ी गुलाबी बॉर्डर और स्कैलप्ड हेम वाले गुलाबी घूंघट के साथ थी, जिसे उन्होंने खुले बालों के साथ सजाया था। साड़ी पर हिना और रॉकी के नाम जरी के साथ कढ़ाई में लिखे थे, जो इस पल को और खास बनाता है। उन्होंने कुंदन ज्वेलरी नेकपीस, झुमके, चूड़ियां और मांग टीका के साथ अपने लुक को पूरा किया।मेकअप में उन्होंने गोल्डन आईशैडो, हल्का काजल, मस्कारा, पिंक ब्लश को चुना, जो उनकी सादगी को और निखार रहा था।
प्यार का एक नया संसार
हिना ने अपनी शादी की घोषणा बुधवार को सोशल मीडिया पर की थी। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया, “दो अलग-अलग दुनिया से संबंध रखने वाले हम दोनों ने प्यार का एक नया संसार बनाया। हमारे दिल एक हुए और हमारे बीच जीवन भर का बंधन बंध गया। हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं। आज हमारा मिलन हो चुका है। हम पति-पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद और दुआएं चाहते हैं।”
हिना की सादगी और प्यार भरी शादी ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। फैंस ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए इसे शानदार और बेहतरीन बताया।