/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/ashisingh-2025-07-14-16-40-04.jpg)
Ashisingh Photograph: (ians)
नई दिल्ली, आईएएनएस।अभिनेत्री आशी सिंह इन दिनों 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इस शो में वह कैरी शर्मा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी भूमिका कैरी से एक खास जुड़ाव महसूस करती हैं।
नया किरदार भी उन सबसे अलग
आशी ने कहा, ''मैंने अब तक जो भी रोल निभाए हैं, वे सब अलग-अलग तरह के हैं, और यह नया किरदार भी उन सबसे अलग है।'' उन्होंने आगे कहा, "जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं किसी किरदार से कैसे जुड़ती हूं, मैं आमतौर पर अपने किसी भी किरदार से ज्यादा जुड़ाव महसूस नहीं करती। लेकिन कैरी मेरा पहला ऐसा किरदार है जिससे मैं खास जुड़ाव महसूस करती हूं। वह कुछ हद तक मुझ जैसी है, जिस तरह वह बोलती है और चलती है। वह मुझे बेहद पसंद है।"
मैं अपनी फीलिंग्स को जाहिर करती
उन्होंने आगे कहा, ''जो भी कैरी करती है, मैं भी वैसा ही करती हूं। वह बहुत भावुक है, अपनी फीलिंग्स को अच्छे से दिखाती है, और मैं भी ऐसी ही हूं। जब मैं अपनी फीलिंग्स को जाहिर करती हूं, तो मैं बहुत मजबूती से करती हूं।'' अपने शो 'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' के बारे में बात करते हुए, आशी ने बताया कि उनके किरदार कैरी के लिए प्यार सबसे अहम चीज है।
'उफ्फ… ये लव है मुश्किल'
आशी ने कहा, ''कैरी के लिए प्यार ही सब कुछ है। उसके लिए प्यार बहुत मायने रखता है। मुझे नहीं पता कि वह युग से कैसे प्यार करेगी, क्योंकि उससे प्यार होना आसान नहीं है। लेकिन शायद जब वह युग को अच्छे से जानने लगेगी, तब हो सकता है, वह उससे मोहब्बत भी करने लगे… क्योंकि युग के अंदर भी एक भावनात्मक पहलू है।''
उन्होंने आगे कहा, ''युग जैसा है, उसके पीछे एक वजह है। लेकिन कैरी को अभी वो वजह नहीं पता। जब उसे यह सब पता चलेगा, तो धीरे-धीरे प्यार अपने आप हो जाएगा।''
रोमांटिक-कॉमेडी शो
'उफ्फ… ये लव है मुश्किल' सोनी सब चैनल पर प्रसारित होता है। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी शो है। इसमें दिल से जुड़ी मजेदार लव स्टोरी है।
यह कहानी कैरी की है, जो महत्वाकांक्षी और जिंदादिल युवती है। उसकी परवरिश दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई है। कम उम्र में ही उसने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभाल ली थी, और आज वह आत्मनिर्भर और अपने सिद्धांतों पर अडिग है। वह वकील बनने की राह पर है।
वहीं, इस शो में अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया 'युग' नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। वह पेशे से वकील है, लेकिन अतीत में हुए दर्दनाक हादसों के कारण वह महिलाओं को शक की निगाहों से देखता है।
शो में दोनों के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिलती है।