Advertisment

खुशबू सुंदर ने दिवंगत भाई का मनाया जन्मदिन, कहा- 'हम शोक नहीं, बल्कि आपका जश्न मना रहे हैं'

राजनीतिज्ञ, अभिनेत्री और निर्माता खुशबू सुंदर ने शुक्रवार को अपने दिवंगत भाई के 60वें जन्मदिन पर भावुक से भरा शुभकामना संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि भले ही उनके भाई अब शारीरिक रूप से उनके साथ नहीं हैं, लेकिन वह अब भी उनके दिलों में जिंदा हैं। 

author-image
YBN News
KhushbuSundar

KhushbuSundar Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस। राजनीतिज्ञ, अभिनेत्री और निर्माता खुशबू सुंदर ने शुक्रवार को अपने दिवंगत भाई के 60वें जन्मदिन पर भावुक से भरा शुभकामना संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि भले ही उनके भाई अब शारीरिक रूप से उनके साथ नहीं हैं, लेकिन वह अब भी उनके दिलों में जिंदा हैं। 

भावनात्मक बर्थडे पोस्ट

खुशबू सुंदर ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई और परिवार के अन्य लोगों की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई के लिए एक लंबा और भावनात्मक बर्थडे पोस्ट भी लिखा। उन्होंने लिखा, "भाईजान, आज आप 60 साल के होते। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब आपकी याद नहीं आती हो। आपके सरप्राइज, आपकी सलाह, आपका प्यार और चिंता, आपकी डांट और आपकी देखभाल सब बहुत याद आता है।"

हैप्पी बर्थडे भाईजान

उन्होंने आगे लिखा, "आज आप हमारे साथ शारीरिक रूप से नहीं हैं, लेकिन आप हमारे दिलों में जिंदा हैं। हम आपका शोक नहीं मना रहे हैं, बल्कि आपका जश्न मना रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे आप चाहते थे कि हम करें। आपने हमेशा अपनी जिंदगी को एक बड़े उत्सव की तरह जिया। और आज, आपके 60वें जन्मदिन पर, हम आपको एक उत्सव की तरह याद करते हैं। हैप्पी बर्थडे भाईजान। मुझे यकीन है कि आप ऊपर अल्लाह के साथ अपना जन्मदिन मना रहे होंगे।"

एयर इंडिया दुर्घटना पर जताया दुख

इससे पहले खुशबू सुंदर ने गुरुवार को हुई दुखद एयर इंडिया दुर्घटना पर दुख जताया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उस फ्लाइट में 242 यात्री और क्रू मेंबर थे। जिंदगी बहुत नाजुक और अनिश्चित होती है। जो लोग बचे हैं, उनके ठीक होने की दुआ करती हूं। और जिन्होंने अपने परिवार के लोगों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो, खुशबू फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं। इसके साथ-साथ वह अपने पति, निर्देशक सुंदर सी की आने वाली फिल्म 'मुकुथी अम्मन 2' का भी निर्माण कर रही हैं। यह फिल्म वेल इंटरनेशनल और राउडी पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई जा रही है।

Advertisment
Advertisment