Advertisment

साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन

latest Blouse Design: शादी सीजन में अगर आप ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप हुस्न की मल्लिका दिखेंगी।

author-image
Pooja Attri
latest Blouse Design

latest Blouse Design Photograph: (instagram)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

Latest Blouse Design: साड़ी का लुक तभी निखरकर आता है, जब उसके साथ एक परफेक्ट ब्लाउज पेयर किया हो। ऐसे में अगर आप भी किसी करीबी या दोस्त की शादी में साड़ी पहनने की सोच रही हैं और ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ऐसे ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके साड़ी लुक में नई जान डालने का काम करेंगे। 

नॉट पैटर्न बैक ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन्स की बात करें तो आजकल नॉट पैटर्न वाले डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज सिंपल साड़ी के साथ बेहद क्लासी लगते हैं। ऐसे ब्लाउज को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप इनमें पुल स्लीव्स या पफ स्लीव्स ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।

latest Blouse Design
latest Blouse Design Photograph: (instagram)

कट वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन

कट वर्क ब्लाउज डिजाइन्स उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो बैकलेस ब्लाउज पहनने में कम्फर्टेबल फील नहीं करती हैं। ऐसे ब्लाउज को आप अपनी पसंद के मुताबिक फैंसी या सिंपल लुक देते हुए सिलवा सकती हैं।

latest Blouse Design
latest Blouse Design Photograph: (instagram)

डिटेलिंग या जरी वर्क वाले डिजाइन

अगर आप अपने ब्लाउज को थोड़ा हटके लुक देना चाहती हैं तो मैचिंग कपड़े से डिटेलिंग या जरी वर्क गोटापट्टी को लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज देखने में बेहद स्टाइलिश और क्लासी लगते हैं। अगर आप हैवी या महंगी साड़ी पहन रही हैं तो ब्लाउज के ऐसे डिजाइन परफेक्ट हैं।

Advertisment
latest Blouse Design
latest Blouse Design Photograph: (instagram)

नॉटेड बैकलेस डिजाइन

अगर आप साड़ी में ग्लैमरस और सेसी लुक पाना चाहती हैं तो नॉटेड बैकलेस ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करें। ब्लाउज के ऐसे डिजाइन इन दिनों सेलेब्रिटीज और आम लड़कियों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं। कॉटन साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज बेहद शानदार लुक देते हैं।

latest Blouse Design
latest Blouse Design Photograph: (instagram)

Advertisment
Advertisment