Advertisment

जन्मदिन स्पेशल: बॉबी और अक्षय के साथ बॉलीवुड में दी दस्तक, ऐसा रहा उर्वशी शर्मा का करियर

बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनी उर्वशी शर्मा को ‘एक दिन तेरी बाहों में’ गीत से दर्शकों का खूब प्यार मिला। सोनल अभिनेत्री होने के साथ ही अच्छी सिंगर और गीतकार भी हैं। दोनों ही हुनरमंद 13 जुलाई को जन्मी हैं। 

author-image
YBN News
UrvashiSharma

UrvashiSharma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। ‘नकाब’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली मॉडल से अभिनेत्री बनी उर्वशी शर्मा को ‘एक दिन तेरी बाहों में’ गीत से दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म में उनकी आकर्षक मौजूदगी और डायलॉग डिलीवरी ने खास पहचान दिलाई। वह एक खुले विचारों वाले पंजाबी परिवार से हैं और अपने हर फैसले, जैसे मॉडलिंग शुरू करना और लिव-इन रिलेशनशिप, को लेकर बेबाक रही हैं। कुछ मिलती जुलती सी कहानी सोनल सहगल की भी है। सोनल अभिनेत्री होने के साथ ही अच्छी सिंगर और गीतकार भी हैं। दोनों ही हुनरमंद 13 जुलाई को जन्मी हैं। 

उर्वशी का करियर

‘नकाब’ के बाद उर्वशी का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, और कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली।

उर्वशी शर्मा का जन्म 13 जुलाई 1984 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और पॉन्ड्स, गार्नियर जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो 'दूरी' में भी अभिनय किया, जो ब्लॉकबस्टर हिट रहा। नकाब फिल्म के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड' के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 'खट्टा मीठा' (2010) में अक्षय कुमार की छोटी बहन का किरदार निभाया था।

टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया

फिल्मों के अलावा उर्वशी शर्मा ने टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया। 2008 में प्रसारित रियलिटी शो ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट थीं। उन्होंने 2016 में जीटीवी के शो ‘अम्मा’ में मुख्य भूमिका निभाकर टेलीविजन पर वापसी की, लेकिन यह शो ज्यादा सफल नहीं रहा। अभिनेता और बिजनेसमैन सचिन जोशी के साथ ढाई साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 2012 में शादी की। शादी के बाद उन्होंने अपना नाम रैना जोशी रख लिया। अब उनके दो बच्चे हैं।

बेबाक व्यक्तित्व ने उन्हें यादगार बनाया

Advertisment

उर्वशी शर्मा का करियर भले ही बॉलीवुड में छोटा रहा, लेकिन उनकी शुरुआती सफलता और बेबाक व्यक्तित्व ने उन्हें यादगार बनाया। वह अब अपनी फैमिली लाइफ और बच्चों के साथ समय बिता रही हैं।

वहीं, टेलीविजन और फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी अभिनेत्री सोनल सहगल का जन्मदिन 13 जुलाई को है। वह एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका और गीतकार हैं। सोनल सहगल ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में टेलीविजन से की थी। वह स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘सारा आकाश’ (2003-2005) में संजना मलिक के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं। उनकी मासूम और प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

संगीत से गहरा लगाव

सोनल को संगीत से गहरा लगाव है। उन्होंने हिंदी और पंजाबी म्यूजिक एल्बम में काम किया है और जस्सी बी, पंकज उधास, बैली सागो और हरभजन मान जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने फिल्म ‘फ्यूचर तो ब्राइट है जी का टाइटल ट्रैक भी लिखा था। सोनल ने बॉलीवुड फिल्म ‘गजनी’ में एक सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे।

Advertisment

इसके अलावा, वह 'आशाएं,' 'दम मारो दम,' और 'मंटो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 1981 में जन्मीं सोनल सहगल 42 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैं।

Advertisment
Advertisment