Advertisment

कैंसर से जीती Manisha Koirala ने जिंदगी की जंग, जानें मां संग कैसे मनाया जीत का जश्न

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पर जीत हासिल कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी मां के साथ मिलकर जीवन और स्वास्थ्य का जश्न मना रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ बिताए खास पलों की तस्वीर शेयर की। 

author-image
YBN News
Manish with her mother
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कैंसर से जंग जीत चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी मां के साथ मिलकर जीवन और स्वास्थ्य का जश्न मना रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ बिताए खास पलों की तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने परिवार की मजबूती और ताकत को दर्शाया है। Manisha Koirala ने बताया कि अपनी स्वास्थ्य जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने के बाद उन्होंने अपनी मां के साथ यह खुशी मनाई।

मां-बेटी की जोड़ी ने डोसे का लुत्फ उठाया

इस मौके पर मां-बेटी की जोड़ी ने डोसे का लुत्फ उठाया। अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘स्वास्थ्य और उपचार का जश्न मना रही हूं। आज कुंडलिनी डायग्नोस्टिक्स के बाद मां और मैंने मक्र्योर में कुछ बहुत ही स्वादिष्ट डोसा खाया। एक बुद्धिमान व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि जब भी आपको चेक-अप से क्लीन चिट मिले, तो हमेशा जश्न मनाएं। तो हम यहां हैं और खुशी और हर पल का आनंद ले रहे हैं।’

मनीषा के करियर की बात

मनीषा ने पोस्ट शेयर करते हुए कुछ हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जिसमें मां-बेटी के प्यार, खुशी, डोसा लव जैसे शब्दों का जिक्र किया। 2012 में मनीषा कोइराला को स्टेज 4 के ओवेरियन कैंसर का पता चला था। उन्होंने न्यूयॉर्क में सजर्री और कीमोथेरेपी सहित व्यापक उपचार कराया और 2013 तक पूरी तरह ठीक हो गईं। इसके बाद वे कैंसर से बचे लोगों की मुखर समर्थक बन गईं और वे अपनी यात्रा का इस्तेमाल जागरूकता बढ़ाने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए करती हैं।

काफी लंबा रहा है करियर

मनीषा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1989 में आई नेपाली फिल्म ‘‘फेरी भेटौला’’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1991 में आई हिंदी फिल्म ‘‘सौदागर’’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ था। 54 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘बॉम्बे’, ‘अग्नि साक्षी’, ‘इंडियन’, ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’, ‘कच्चे धागे’, ‘मुधलवन’, ‘कंपनी’, ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’, ‘दिल से’ और ‘लज्ज’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Advertisment

2024 में वह संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में दिखाई दी थीं। उनके किरदार और अदाकारी को काफी सराहना मिली थी।

ऐसे ही खबरों को पढ़ने के लिए यंग भारत न्यूज पर क्लिककरें और पाएं ढेरों जानकारी।



Bollywood bollywood actress bollywood movies bollywood news
Advertisment
Advertisment