/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/aSiKgg0IAGlso9cEkNJy.jpg)
वेलेंटाइन स्पेशल, वाईबीएन नेटवर्क।
प्यार के इस वेलेंटाइन वीक का आज पांचवा दिन है। आज, 11 फरवरी को देश-दुनिया के सभी लव-बर्डस एक -दूसरे से प्यार निभाने का वादा कर रहे हैं। सभी कपल्स बेसब्री से इस वेलेंटाइन डे वीक इंतजार सालभर करते हैं, ताकी उन्हें इस सप्ताह में प्यार के कुछ पल बिताने को मिले। प्यार में एक दूसरे की केयर, रिस्पेक्ट के करने के साथ ही वादा निभाना भी काफी जरूरी होता है। अगर आप अपना वादा निभाते हैं तो फिर आपका रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकता है। वादा तोड़ने से प्यार में एक खटास पैदा हो जाता है। आप इस दिन अपने लव को कई प्यारे संदेश के जरिए उनसे जिंदगी भर प्यार करने का वादा कर सकते हैं। उन्हें खुश करने के लिए कोई शायरी, कविता भी सुना सकते हैं।
आप अपने लव को ये कुछ लाइनें सुना कर उन्हें खुश कर सकते हैं। ये शायरियां हमारे दफ्तर के सहयोगी "सूरज गा़फ़िल" की है। सूरज की लिखी ये शायरी हो सकता है, आपके इस दिन को खास बना दें।
हर दवा बेअसर हो जाए
दूर आंखों से नजर हो जाए
उस पर भी ऐसा असर हो जाए
वो भी दुनिया से बेखबर हो जाए
प्यार तुमको अगर हो जाए
जिंदगी एक पल में बसर हो जाए
इस वीरानी सी दुनियां में
अपना भी एक घर हो जाए।
-"सूरज गा़फ़िल"
आत्मसमर्पण किया आप के सामने।
खुद को दर्पण किया आप के सामने।
प्रेम जितना भी था हृदय में मेरे
सारा अर्पण किया आप के सामने।
-"सूरज गा़फ़िल"
दिल की जमीं पर हो एक निशान तुम्हारा।
काश इतना हो जाए अहसान तुम्हारा।
अपनी चमक ही छोड़ जाओ हमारी आंखों में,
हमें नहीं चाहिये सितारों का आसमान तुम्हारा।
तुम्हारी आहट को अपनी खुशी बना लेंगे।
तुम्हारी साँसों को अपनी जिंदगी बना लेंगे।
तुम आँसू दोगे आंखों में या हसी लबों पर,
हम जान बनाकर रखेंगे हर सामान तुम्हारा।
जो मन करे तुम्हारा एक बूंद छलका देना।
नहीं तो बादल बनकर गलियों में आते रहना।
तश्नालब रहेंगे उम्र भर कि तुम बरसोगी
कभी तो होगा दिल मेहरबान तुम्हारा।
-"सूरज गा़फ़िल"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)